क्षेत्रीय
21-Apr-2021

1 पड़ोसी पर भाइयों के साथ मिलकर सब्बल से जानलेवा वार करने के मामले में जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके तीन अन्य भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश देने में जुटी हैं। 2 जबलपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढऩे के बाद अब पुलिस को लॉक डाउन तोडऩे वालो पर सख्त कार्यवाही की आदेश मिलने के बाद गढ़ा पुलिस ने की तारमतोर कार्यवाही एक ही दिन में 151 की 14 लोगो पर की कारवाही की । प्रधान आरक्षक अशोक यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में की जा रही है 151 और 188 की कार्यवाही साथ ही साथ उन्हें छोटी जेल में भी भेजा जा रहा है 3 आईपीएल के शुरू होते हैं एक बार फिर सट्टा बाजार गर्म हो गया है यही वजह है कि जगह-जगह सुने इलाकों चौक चौराहों के पास आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना पुलिस तक पहुंच रही है इसी कड़ी में गढ़ा थाना पुलिस ने ऐसे ही 3 सटोरियों को रंगे हाथ आईपीएल सट्टा खेलते हुए पकड़ा है। 4 रेमेडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है यही वजह है कि जबलपुर में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी एसडीएम आशीष पांडे ने शहर के तीन मेडिकल शॉप पर औचक निरीक्षण किया, जिसके चलते मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। दरअसल जैसे ही एसडीएम आशीष पांडे ने शास्त्री ब्रिज स्थित शीला मेडिकल की जांच शुरू की वैसे ही शहर के दवा बाजार में हड़कंप मच गया इसके बाद एसडीएम गोरखपुर स्थित शंकर मेडिकल स्टोर पर भी पहुंचे जहां से वह दवा बाजार सिविक सेंटर पर पहुंचे वहां उन्होंने आहूजा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। एसडीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान तीनों मेडिकल स्टोर के इंजेक्शन स्टोर को खंगाला और आवश्यक दस्तावेज को अपने रिकॉर्ड में लिया। 5 नासिक से मुगल सराय जाने वाले दीपक विश्वकर्मा के परिवार की एक नन्ही दो वर्ष की नन्ही बच्ची को इटारसी स्टेशन के पास अचानक पेट में असहनीय दर्द होने लगा. जिसके बाद टिकिट निरीक्षक ने तुरंत जबलपुर वाणिज्य कंट्रोल को सूचना देकर जबलपुर स्टेशन पर चिकित्सकों की उपस्थिति का अनुरोध किया. टिकट निरीक्षक के इस सूचना पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने तुरंत रेलवे चिकित्सालय से इस संबंध में उचित पहल करने को कहा, जिस पर रेलवे चिकित्सक डॉक्टर रोहित अपने दल बल के साथ जबलपुर स्टेशन पर पहुचे और ट्रेन रुकते ही बच्ची का इलाज किया रेलवे के इस प्रयास की उक्त ट्रेन के सभी यात्रियों ने सराहना की है. 6 देशव्यापी कोरोना वायरस से हर कोई परेशान है और हर तरफ इसी बात का संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी से बचने के लिए हमेशा मास्क पहने. इस राष्ट्रव्यापी प्रचार अभियान के बाद भी अनेक लोग ऐसे पाए जा रहे हैं, जो बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों में पहुंचकर खुद भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं तथा दूसरों को भी इस बीमारी की चपेट में ला सकते हैं. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मास्क ना पहनने वाले रेल यात्रियों के विरुद्ध रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पिछले 10 दिनों में जबलपुर रेल मंडल में 157 यात्री ऐसे मिले जो कि बिना मास्क पहने हुए स्टेशन परिसर में आए थे. पकड़े गए सभी लोगों से न्यूनतम 100 रुपए का प्रभार लेकर उन्हें समझाइश दी गई तथा भविष्य में पुनरावृति करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाई जाने के बारे में बताया गया. 7 घर की छतों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करने के लिए बिजली विभाग नेट मीटरिंग पर जोर दे रहा है। इसके लिए 40 फीसद रिआयत भी सरकार सब्सिडी के तौर पर दे रही। इस योजना को लेकर उपभोक्ता उत्साहित है लेकिन आवेदन के बावजूद उनके घर पर प्लांट नहीं लग पा रहा है। आवेदन करने के बाद महिनों उपभोक्ता वेंडर और बिजली अधिकारी से प्लांट लगाने के लिए संपर्क करते घूम रहे हैं। 8 कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए हाल ही में नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोडियम हाईपो क्लोराइड के छिड़काव की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगा है,मगर इस चक्कर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जगह-जगह कचरे के ढेर और नाले-नालियों में भरी गंदगी से लोग परेशान हैं,मगर इस दिशा में जिम्मेदारों का ध्यान ही नहीं जा रह है। 9 शासकीय हो या फिर निजी किसी अस्पताल में कोरोना पीडि़त के लिए किसी भी तरह का कोई बेड खाली नहीं रहा। कोविड सेंटर जो बनाये गये उनमें बिस्तर हैं पर उनमें हाई फ्लो ऑक्सीजन ही नहीं है जिससे किसी तरह से भर्ती होने का कोई लाभ मिल सके। ऑक्सीजन की सप्लाई अभी जैसे-तैसे चल रही है, लेकिन इसके हालात ठीक नहीं हैं। रेमडेसिविर मिल पाना टेढ़ी खीर जैसा है और स्टाफ को लेकर अब यह हाल है कि कोविड मरीज की देखभाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी न कर परिजन फॉलोअप ले रहे हैं। विक्टोरिया जिला अस्पताल में तो यह आलम है कि हर बेड के पास एक फैमिली मेम्बर देखभाल करने लगा है। कुछ निजी अस्पतालों में भी यही हो रहा है। 10 लॉकडाउन में भी रेत माफिया सक्रिय हैं। घाना में सरपंच पति राजेश पटेल और उसके भाई धड़ल्ले से रेत खनन में जुटे हैं। तिलवारा पुलिस ने घाना तिराहे पर दबिश देकर रेत से लोड मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। मौके से सरपंच पति का भाई भागने में सफल रहा। इस रेत खनन में तिलवारा थाने के ही प्रधान आरक्षक की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत पहुंची है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही प्रधान आरक्षक पर गाज गिर सकती है। 11 32 साल के अर्पित दुबे छह बहनों के इकलौते भाई थे। कोरोना की जंग मंगलवार को हार गए। बेटे की मौत से अनजान पिता विक्टोरिया जिला अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सदर की गली नंबर 16 में टेंट व्यवसायी राय परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यहां एक सप्ताह के अंतराल पर दो भाइयों ने कोरोना से जान गंवा दी। कृष्णा कॉलोनी में भी एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद परिवार की चीखें सबकी आंखें नम कर दे रही हैं। मंगलवार को जबलपुर में ऐसे ही दर्द समेटे 79 लोगों की चिताएं जली।


खबरें और भी हैं