क्षेत्रीय
13-Feb-2022

वेलेंटाइन-डे पर होगा प्यार का इजहार, उद्यानों में रहेगा पुलिस का पहरा विधायक प्रदीप जायसवाल के जन्मदिवस पर भारतीय क्रिकेटर नमन ओछा पहुचे वारासिवनी ट्रक में लगी आग वेलेंटाइन-डे का काफी समय से प्रेमी युगल जोड़े अपने प्यार और दोस्ती का इजहार करने के लिए इंतजार कर रहे थे। हालांकि प्रतिवर्ष इस दिन यह भी देखा जाता है कि शहर के सभी उद्यानों में संगठनों के पदाधिकारीयों की टोली बनाकर तैनात कर दिया जाता है लेकिन हाल ही में यह भी देखा जा रहा है कि गांगुलपारा व बॉटनिकल में इस दिन के लिए पुलिस का पहरा लगा रहेगा। फिर भी १४ फरवरी को आने जाने वालो की भीड़ नजर आयेगी। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक का जन्मदिन आज भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्व खिलाडी नमन ओछा की उपस्थिती मे अनेक बडे बडे कार्यक्रमो, लोकार्पण समारोह, भूमीपूजन समारोह के साथ मनाया गया। दिन भर नगरवासीयो,अनेक समाज के लोगो, खिलाडीयो आदि ने उन्हे आत्मिय बधाई भी अपनेपन से देकर जन्मदिन को यादगार बना दिया।पा्रत से ही खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक के निवास पर बधाई देने वालो का सिलसिला पा्ररंभ हो गया। पुरे जिले ही नही अपितू बडे बडे महानगरो से करिबी लोगो ने आकर उन्हे शुभकामनाये प्रदान की लोकप्रिय विधायक एवं खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के जन्मदिन पर बधाई देने तथा देवधर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एवं इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण करने वारासिवनी की धरा पर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा कर महत्वपूर्ण बातें रखी एवं खुलकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये। जिसमें उन्होंने वारासिवनी के खेल प्रतिभा को निखारने के लिये टिप्स दिये साथ ही यहां के खेल और खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किये जाने की संभावना पर जोर दिया। जिला मुख्यालय से लगभग ३ किमो दूर पर गर्रा में प्रतीक धर्मकांटे के बाजू में एक ट्रक में भीषण आग लग गई जिससे आग अधिक लगने की वजह से नगरपालिका फायरब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना पर फायरब्रिगेड वाहन घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि यह ट्रक कई दिनों एक ही जगह पर खड़ा था। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष के साथ बुधाटोला (कोपे) में भगवान विट्टल रुखमणी का दहीकाला का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन किया गया। इस अवसर पर ११ फरवरी को प्रातः १० बजे प्रभात फेरी निकाली गयी जो ग्राम के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए वहीं १२ फ़रवरी को हरीकीर्तन एवं -दहीकाला के साथ ही महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया किरनापुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रजेगांव के ग्राम परसवाड़ा में एक खेत के पास २२ वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां से मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम कोसमी के बंदर झिरिया में शनिवार की रात्रि करीब ११ से १२ बजे के मध्य ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मामले की सूचना थाना में लगते ही थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना व एसआई कोमेन्द्र गौतम अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव बरामद कर पंचानामा तैयार कर शव को मरच्युरी में रखवा दिया और मृतक की पतासाजी की जा रही है।


खबरें और भी हैं