क्षेत्रीय
02-Feb-2022

निर्माण सामग्री को भी नहीं छोड़ रहे चोर 1 जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के निर्माण में लगने वाली सामग्री पर चोरों की निगाह पड़ने लगी है मंगलवार को मदन महल पुलिस को एनसीसी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सूचित किया गया कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगने वाली लोहे की एक पाइप को एक युवक उठा कर ले जा रहा है पुलिस को सूचना मिलने पर मदन महल थाना पुलिस ने लोहे की सामग्री ले जाने वाले युवक को पकड़ा और उसके पास से निर्माण सामग्री बरामद कर उसे गिरफ्तार किया 2 तिलवारा पुलिस ने बीते दिनों शास्त्री नगर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति सचिन सोंधिया संजय जायसवाल उर्फ विवेक नाम का है जोकि शास्त्री नगर इलाके में एक घर में चोरी को अंजाम दिया था और वहां से सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया था पुलिस लगातार चोरी के प्रकरण की जांच कर रही थी 3 कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जनता को लुभाने और भाजपा की विफलता को जनता के सामने रखने के लिए घर-घर चलो अभियान की शुरुआत कर दी है इसी कड़ी में जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना द्वारा क्षेत्र के हनुमान मंदिर से यह घर-घर चलो अभियान की महायात्रा शुरू की है 4 मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल अप्रैल माह में मध्यप्रदेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अप्रैल माह में सम्मान करने जा रहा है। ये वे अधिवक्ता होंगे जिन्होंने देश,विदेश और राज्य में अच्छे मुकदमे और पैरवी की उनका सम्मान किया जाएगा। अप्रैल माह में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में सैमिनार आयोजित किये जाएँगे जिसमे इन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अधिवक्ता रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके मिश्र और जस्टिस खानविलकर शामिल होंगे।


खबरें और भी हैं