क्षेत्रीय
सीहोर जिले में लगातार अवैध कालोनियों पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। सीहोर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर इछावर तहसील के ग्राम अमलाहा में एक बिना टीएनसीपी परमिशन एवं बिना विकास शुल्क, बिना लाइसेंस के अवैध कालोनियों का निर्माण किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन की जेसीबी का पंजा चला। इस दौरान इछावर नायाब तहसीलदार डाली रायकवर, पटवारी अमरदीप राय, पंचायत सचिव स्वरूपसिंह वर्मा,कोटवार सहित पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।