क्षेत्रीय
भिंड जिले में लंम्बित सीएम हेल्पलाइन से जुडी एक बहुत बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही हुई है जिले में लगभग 18 शीर्ष पद पर बैठे उच्च आला अधिकारियों पर प्रशासनिक हंटर चला है इनकी लापरवाही को देखते हुए कार्य में अनुशासनहीनता की गई है जिसके चलते भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने इन आला अधिकारियों के सात दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिया है यह सात दिवस के वेतन काटने की पूरी कार्यवाही जिला कोषालय अधिकारी के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी