बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 29 अप्रैल को 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें इस वर्ष जिले का 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 57.57 प्रतिशत व कक्षा १२ वीं बोर्ड का परिणाम 58.96 प्रतिशत रहा। ज्ञात हो कि इस वर्ष जिले में १० कक्षा में 26408 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें 25712 परीक्षार्थी शामिल हुये जिसमें 14846 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये, इसी तरह कक्षा १२ वीं बोर्ड में 18917 दर्ज जिसमें 18736 परीक्षार्थी शामिल हुये इनमें उत्तीर्ण 11047 परीक्षार्थी हुये। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में कक्षा १२ वीं के मृदुल पिता थानेन्द्र पटले एमसीएस स्कूल बालाघाट जो 483 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर रहे लेकिन १० वीं कक्षा से कोई भी विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में अपना स्थान नहीं बना पाये। परीक्षा परिणाम को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई जिससे परिणाम गत वर्षो की तुलना में कम हुआ है। उन्होंने सभी सफलता प्राप्त परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं जो असफल हुये है उन्हें आगामी वर्ष के लिए अच्छी तैयारी करने अपील की है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड माईन्स में २८ अप्रैल की रात १२ बजे से प्रात: २ बजे के बीच खदान धसकने की दुघटना हुई इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और २ अन्य मजदूर घायल हो गये है। जानकारी अनुसार हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की मलाजखंड माइंस में २८ अप्रैल की रात्रि में रमेश पटले पिता सावनलाल पटले 40 वर्ष सोनपुरी उकवा के ऊपर डेल्टा कंपनी लूज पत्थर ३ मी. ऊपर से गिरा जिससे रमेश पटले की मौत हो गई वहीं सुरेश मेरावी छिंदीटोला मलाजखंड, अनिल कुशरे 27 वर्ष डोंगरिया मंडई को चोंटे आने की वजह से भिलाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है। ब्राडगेज संघर्ष समिति बालाघाट द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण एवं लोकल पैसेन्जर ट्रेन प्रारंभ किये जाने की मांग को लेकर ३० अप्रैल से जिला मु यालय के हनुमान चौक गांधी प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन किया जा रहा है। जिसमें ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस, राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र पचौरी एवं सचिव अनिल जैन अनशन पर बैठेगे। इस संबंध में गुरूवार को अनूप सिंह बैस ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिले के सांसद द्वारा ओवर ब्रिज के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है व ब्राडगेज का कार्य पूर्ण होने के बाद भी लोकल पैसेन्जर ट्रेन नहीं चलाई जा रही है जिससे जनता में काफी आक्रोश पनप रहा है। . बढ़ती महंगाई को देखते हुये मानदेय राशि में वृद्धि एवं कलेक्टर रेट प्रदान करने की मांग को लेकर म.प्र स्व-सहायता समूह संगठन के नेतृत्व में मध्यान्ह भोजन रसोईयां एवं आंगनवाड़ी रसोईयों ने गुरूवार को जिला पंचायत के समक्ष धरना आंदोलन कर रैली निकाली और कलेक्ट्रट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिनो-दिन मनमानी महंगाई बढ़ रही है लेकिन रसोईयों को काफी कम मानदेय दिया जा रहा है जिससे घर का गुजारा कर पाना मुश्किल है। इसके पूर्व भी कई प्रधानमंत्री व मु यमंत्री के नाम अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया लेकिन आज दिनांक तक शासन-प्रशासन द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम २९ अप्रैल की दोपहर १ बजे घोषित कर दिया गया परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों में प्रातः से ही उत्सुकता का माहौल रहा जिन्होंने डिजिटल इंडिया के इस दौर में अपने अपने घरों में ही रहकर एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम आसानी से देखा। जारी परीक्षा परिणाम में जिले की प्राविण्य सूची में लालबर्रा विकासखंड की शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा की सलोनी पिता उमाशंकर पंचेश्वर ने 485 अंक लाकर प्रथम स्थान तो वहीं वैदिक कान्वेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की परिधि पिता अर्जुन शरणागत व निष्का पिता हरिचंद हटवार ने अंग्रेजी माध्यम से 480 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर जिले में लालबर्रा का नाम रोशन किया है। विदित हो कि ग्राम पंचायत मिरेगांव वार्ड न. 7निवासी उमाशंकर पंचेश्वर पत्नी मीता पंचेश्वर के साथ बनी-मजदूरी करते हुए अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 6 मई 2022 को किरनापुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है इसी कड़ी में आज 29 अप्रैल को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ किरनापुर में हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। किरनापुर में 6 मई को जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला, आजीविका मिशन की महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया जाएगा।