भिंड जिले में मकान मालिकों के लिए किरायेदारों का सत्यापन कराने के लिए भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा मुनादी एवं अलाउंस का कार्य किया जा रहा है। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पीएचक्यू भोपाल के निर्देश के बाद भिंड जिले में भी जो मकान मालिक हैं उनको अपने किरायेदारों का थाने में पहुंचकर सत्यापन कराना होगा। सत्यापन फार्म थाने में ही उपलब्ध होगा। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो बाहर से आए हुए मजदूर हैं उनको भी थाने में सत्यापन कराना होगा। यदि ऐसा मकान मालिकों एवं जिम्मेदारों के द्वारा नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्देश पीएचपी भोपाल के द्वारा जारी किया गया है। इसी क्रम में भिंड जिले के प्रत्येक थाना स्तर पर किरायेदारों के सत्यापन के लिए अलाउंस एवं मुनादी के जरिया अभियान चलाया जा रहा है।