क्षेत्रीय
24-Apr-2021

ग्रामीणों ने स्वयं ही लगाया जनता कर्फ्यू सीहोर जिले के चंदेरी गांव में ग्रामीणों ने खुद जनता कर्फ्यू लगाया है जिसको लेकर बाहरी लोगों को गांव में आने के लिए पाबंदी की गई है... इस अवसर पर समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना नियम का पालन करें ... इस जनता कर्फ्यू में अचल सिंह, सज्जन सिंह, गब्बर सिंह, दुर्गेश मेवाड़ा, विकास मेवाडा प्रियांश मेवाड़ा और सभी ग्रामीणों ने मिलकर आज गांव में जनता कर्फ्यू लगाया है ... बाईट01 एम एस मेवाड़ा समाज सेवी चंदेरी राहुल मालवीय सीहोर


खबरें और भी हैं