क्षेत्रीय
01-Jun-2021

टीकाकरण अभियान मे बालाघाट फिसड्डी सिटी स्केन के गरीबों से वसूले जा रहे पैसे और 52 दिन बाद बालाघाट शहर मे दिखी चहल पहल ,खुले दुकानों के शटर 1 बालाघाट जिला वेक्सीनेशन के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है। लगभग साढ़े 5 महिने से चल रहे टीकाकरण अभियान मेें अब तक कुल आबादी के 2 फिसदी से कुछ ज्यादा लोगो को ही वैक्सीन की दोनो डोज लग पाई है। जबकि आबादी के लगभग 14 प्रतिशत लोगो को वेक्सीन की पहली डोज ही लगी है। वेक्सीनेशन की रफ्तार से यह साबित हो जाता है, कि बालाघाट जिले में टीकाकरण पूरी तरह से पिछड़ गया है। लोगो में टीकाकरण के प्रति जागरूकता की कमी के कारण यह अभियान पूरी तरह से फ्लाप साबित हो रहा है। टीकाकरण की रफ्तार से अब प्रशासन को सजग हो जाना चाहिए। 2 मप्र हाईकोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी अस्पताल में जहां पर सिटी स्केन मशीन लगाई गई है। वहां गरीबी रेखा से ऊपर वाले किसी भी मरीज से सिटी स्केन के लिए 933 रूपए से ज्यादा की राशि नही वसुल की जा सकती । लेकिन जिला अस्पताल में लगी सिटी स्केन की मशीन के लिए गरीबों से भी राशि वसूल की जा रही है उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उनके पास गरीबी रेखा या आयुष्मान कार्ड नहीं है 3 52 दिन बाद मंगलवार से अनलॉक होते ही बालाघाट के शहरी बाजार में रौनक लौट आई। नई गाईडलाईन को लेकर व्यापारियों में असंतोष और भ्रम दोनों देखा गया। सुबह 10 बजे से गुजरी बाजार से लेकर मेन बाजार में सभी दुकानों की शटर आज खुली नजर आई। अन्य जिलों की अपेक्षा लोगों की भीड़ भी बाजार में नजर आ रही है। गुजरी बाजार में सब्जी व्यापारी ठेलों तक सीमित नजर आए। कोई भी गुजरी के ठिए पर सब्जी बेचते नजर नहीं आए। मंगलवार को बालाघाट अनलॉक होने के साथ-साथ सुबह 10 बजे से सभी व्यापार की दुकानें खुल गई थी जिसमें किराना, सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा, अनाज, मिठाई की दुकान, हेयर कटिंग सेलून, ब्यूटी पार्लर, चाय-पान की दुकानें भी शामिल थी। इसके अलावा मशीनरी, इलेक्ट्रिक सामान की दुकाने भी खुली थी। शराब की दुकानें भी खुलते ही दुकानों में भीड़ नजर आई। इसी तरह सरकारी दफ्तरों में भी 50 फीसदी कर्मचारियों की और शत प्रतिशत अधिकारी की उपस्थिति में दफ्तर खोलने का आदेश था लेकिन कई दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारियों की सं या काफी कम नजर आई। बालाघाट चैंबर ऑफ कामर्स इंडस्ट्री ने आज आपात बैठक आयोजित की । जिसमें संगठन के अध्यक्ष अभय सेठिया ने कहा कि 29 मई को हुई आपदा प्रबंधन समिती की बैठक में जो कुछ बातें तय हुई थी और जो 31 मई कलेक्टर ने बैठक ली उसमें भिन्नता दिखाई दी। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन 31 मई को जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार आड ईवन के फार्मूले से बाजार खोले जा रहे है। इससे आम व्यापारियों को दिक्कत होती है। बालाघाट शहर काफी छोटा है जिसमें एक ही व्यापारी के पास किराना व मनीहारी एवं स्टेशनरी की दुकान भी उसके पास है। जिससे शासन-प्रशासन द्वारा जो गाईड लाईन जारी की गई उससे व्यापारियों में आक्रोश है, इस बारे में प्रशासन के सामने अपनी बात रखेंगे। 4 सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सभी वर्ग के लोग लगातार प्रयासरत और चिंतित है। जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल स्टॉफ को आवश्यक और जीवन रक्षक उपकरणों से न जूझना पड़े। इस क्रम में जहां पूर्व में समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग द्वारा खैरलांजी अस्पताल को आवश्यक उपकरणों की सौगात दी गई थी। वहीं अब खैरलांजी मुख्यालय के ष्खैरलांजी मेरी पहचानष् वाट्सअप ग्रुप के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों,व्यापारियों,कर्मचारियों व अन्य बाहर रहने वाले सभी के सहयोग से आज 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन और 1 वाटर कूलर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी को दान किया गया। 5 आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत बालाघाट नगर स्थित बालक बालिका आश्रय गृह में पहुंचकर बच्चों को खेल-कूद सामग्री व वैपोराईजर मशीन,आयुष काढा,फेस मास्क और थर्मामीटर प्रदान किया गए,, वहीं उन्हें योग प्राणायाम व ध्यान भी करवाकर योग का महत्व समझाया गया ...इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मौसम हरीन खेली , नगर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर और पार्षद बसंत पँवार,संजू वराडे व करण बिसेन उपस्थित रहे । 6 लालबर्रा थाना परिसर में 31 मई को व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में जिला आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा रखे गए प्रस्ताव और लिए गए निर्णय के बारे में सभी को अवगत कराया गया। और समस्त दुकानदारों को यह भी बताया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने भीड़ एकत्रित ना होने दें और बिना मास्क वाले को सामान ना दें और खुद भी मास्क पहने और अपनी-अपनी दुकानों के सामने गोले बनाएं ...इस बैठक में लालबर्रा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर , लालबर्रा तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली, उप निरीक्षक विजय सिंह बघेल व समस्त व्यापारी मौजूद रहे । 7 लॉकडाउन के दौरान लंबे अरसे से लगी पांबदी के बाद म.प्र. शासन एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा आज से सैलानियों को कान्हा नेशनल पार्क में भ्रमण की अनुमति मिल गई है। वही पर्यटन प्रारंभ होने से पिछले 45 दिनों से रोजगार से वंचित गाईडध्जिप्सी चालकों को एक बार पुनरू रोजगार के अवसर मिले है। इधर बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की पहल पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मुक्की गेट में सुरक्षित पर्यटन के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे है और कोरोना प्रोटोकाल के तहत सैलानियों को कान्हा भ्रमण करवाया जा रहा है। जहां आज पहले दिन 10 जीप्सी वाहनो को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई । इस दौरान वन विभाग द्वारा वाहनों को सेनेटाईज कर पर्यटकों के टेंपरेचर की भी जांच की गई। इसके अलावा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के समस्त गाइड एवं जिप्सी ड्राइवरों का कोवीड टेस्ट भी किया गया। वही इस दौरान सैलानियों को मुक्की जोन के छोटा छत्ता पत्रा में डी.जे फीमेल के बच्चो व मिनपुर लेक में उमरपानी मेल बाघ का दीदार हुआ।


खबरें और भी हैं