1 ओमती पुलिस ने नौदरा ब्रिज स्थित पुलिस सहायता केंद्र को हाइटेक सुविधाओं से लैस किया है। चैराहे से जुडऩे वाले सभी प्रमुख मार्गों को सीसीटीवी से कनेक्ट किया गया है। इस सहायता केंद्र के मॉनीटर से बैठकर निगरानी हो सकेगी। वहीं पीए सिस्टम भी लगाया गया है। इसकी मदद से एक स्थान से ही चैराहे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार नौदरा ब्रिज स्थित पुलिस सहायता केंद्र सुरक्षा और व्यवसायिक गतिविधियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देर रात तक यहां चहल-पहल बनी रहती है। पास में ही चैपाटी है। इसे भी सीसीटीवी से कनेक्ट कर पुलिस सहायता केंद्र से जोड़ा गया है। इसके अलावा नौदरा ब्रिज, नेहरू तिराहा, सिविक सेंटर मोड़, करमचंद मोड़ को सीसीटीवी से कवर किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग डिस्प्ले पर पुलिस सहायता केंद्र से होगी। 2 पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस के बढ़ते दाम के विरोध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का पुतला दशमेश द्वार मदनमहल में पुतला जलाया गया। युवक कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार तो दाम बढ़ा ही रही पर प्रदेश सरकार भी अपनी ओर से कोई राहत इस विषय पर नहीं दी जा रही है। युवक कांग्रेस इस विषय पर आगे उग्र प्रदर्शन कर सकती है। 3 शहीद स्मारक सभा भवन, गोलबाजार, जबलपुर में पांच मार्च को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रवाद व युवा सरोकार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में नेताजी के भतीजे चंद्र कुमार बोस वक्ता के रूप में शामिल होंगे। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि होंगे। 4 दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने वन विभाग और डब्ल्यूसीसीबी की मदद से दबोचा है। बेलखाड़ू में टीम ने ये कार्रवाई की। तस्करों के पास से टीम ने आठ किलो का जिंदा पैंगोलिन बरामद किया। इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर से इसकी खबर लगी थी। इस सूचना पर टीम ने बुधवार को बेलखाड़ू में दबिश दी। वहां सूचना के मुताबिक बोलेरो एमपी 18 सी 5404 को रोका। बोलेरो में सवार दो लोग सिंग्रामपुर दमोह निवासी अनिल ठाकुर और सिमरिया बेलखाड़ू कटंगी निवासी कमलेश ठाकुर को दबोच लिया। 5 6 एवं 7 मार्च को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर और दमोह आगमन हो रहा है, उनके दो दिवसीय दौरे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे हुये हैं, बताया कि कोविंद के काफिले में करीब 300 से ज्यादा वाहन शामिल होंगे । जबलपुर रेंज के आई.जी भगवत सिंह चैहान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जबलपुर और दमोह आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक ली, बैठक में आईजी भगवत सिंह चैहान ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए, आईजी भगवत सिंह चैहान ने कहा कि महामहिम के आगमन को लेकर बीते 1 सप्ताह से लगातार पुलिस-प्रशासन तैयारी कर रहा है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे पर करीब जिले एवं जिले के बाहर से आए हुए दो हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे.। 6 राष्ट्रपति के जबलपुर आगमन से पहले पुलिस महकमा अलर्ट मोड में आ गया है चैक चैराहों पर जहां पुलिस का बल चेकिंग में जुट गया है तो वहीं राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में खुद पुलिस कप्तान और कलेक्टर सड़क पर उतर चप्पे-चप्पे का जायजा ले रहे हैं। सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा के लिए निगाह रखी जा रही है। माहामहीम की आगवानी पर राजपत्रित अधिकारी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही दो हजार के करीब पुलिस बल की भी मांग पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है जो कि जल्द ही जबलपुर पहुंचेगा। जबलपुर पहुंचने वाले इस अतिरिक्त बल की तैनाती उन सभी रूट पर की जाएगी जहां जहां राष्ट्रपति का आगमन होना है। 7 इस मुहिम को करीब एक पखवाड़ा चलाया गया। मुहित के समापन मौके पर जनाब इम्तियाज अहमद साहब जनाब गुलाम रसूल साहब जनाब जमील अहमद साहब इत्य आदि वक्ताओं द्वारा मजबूत खानदान कैसे बनते हैं इस विषय पर अपनी बात रखी गई। पूरी मुहिम के दौरान तकरीबन 10 टी पार्टी 20 चैराहों पर नुक्कड़ सभाएं, एक जलसा ए खवातीन, एक जलसा ए आम का आयोजन किया गया। मजबूत समाज के उन्वान पर मस्जिदों में जुमे के खुत्बे दिए गए। महिलाओं द्वारा घर-घर सर्वे किया गया और काउंसिलिंग के जरिए बताया गया के घरों को किस तरह संवारा जाता है। 8 कोरोना काल के बाद शुरू हुई ट्रेनों में अनियमित और बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले ढाई माह में ही रेलवे ऐसे यात्रियों से करीब आठ करोड़ रुपये वसूल चुका है। जनवरी माह में तो ऐसे यात्रियों से चार करोड़ 60 लाख रुपये जुर्माना वसूलकर जबलपुर रेल मंडल ने एक नया कीर्तिमान बना दिया था। कोरोना काल में स्पेशल एक्सप्रेस बनकर दौड़ रहीं ट्रेनों में उन्हीं यात्रियों को प्रवेश की अनुमति है जिनकी टिकट कंफर्म है। वेटिंग टिकट वालों को भी यात्रा की अनुमति नहीं है। 9 जबलपुर से चांदाफोर्ट के बीच चलने वाली नई ट्रेन की शुरुआत नौ मार्च से हो सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से वर्चुअल उद्घाटन कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इसको लेकर रेल मंत्रालय से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। जबलपुर गोंदिया के बीच बिछी नई रेल लाइन में जबलपुर और रीवा से दो ट्रेनों को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दी थी लेकिन ऐन समय में जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच शुरू होने जा रही ट्रेन का उद्घाटन किसी कारण से रोक दिया गया। वहीं रीवा से इतवारी नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को समय पर हरीझंडी दिखा दी गई। अब जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच चलने वाली ट्रेन के लिए तारीख तय होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि रेलवे के अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन भीतर ही भीतर उन्होंने भी तैयार शुरू कर दी है 10 रेलवे स्टेशन पर बेवजह घूमना महंगा पड़ेगा। 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। बुधवार आधी रात से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री प्रारंभ कर दी गई। जबलपुर रेल मंडल के 11 स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू की गई है। इसका एक मकसद स्टेशन पर बेवजह भीड़ रोकना भी है। स्टेशन पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के जबलपुर स्टेशन पर 50 रुपए प्रति टिकट की दर से प्लेटफॉर्म टिकट का विक्रय रेलवे खिड़कियों से किया जाएगा। मंडल के जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, नरसिंहपुर, पिपरिया और पिंक स्टेशन मदन महल में यह सुविधा बुधवार की रात से प्रारंभ कर दी गई है। वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने आम यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही प्रवेश करें।