क्षेत्रीय
12-Mar-2021

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे । जहां उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित "मिशन नगरोदय " कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दूसरी किस्त डाली । इसके अलावा उन्होंने स्टीट वेंडरों को भी दस हजार रुपए की सहायता राशि भेजी । शिवराज ने कहा अगले पांच साल में सरकार 70 हजार करोड़ रुपए से विकास कार्य किए जाएंगे । मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत हर घर पानी पहुंचाया जाएगा । मप्र में रहने वाले गरीबों को सरकार पक्का मकान देगी । और अब तक सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए की जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है ।


खबरें और भी हैं