क्षेत्रीय
25-Apr-2022

भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर सभी विभाग अधिकारियों को लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के साथ 50 दिवस की लंबित शिकायतों का भी निराकरण संतुष्टि से करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने पीएचई के हैंडपंप और बिजली विभाग से संबंधित ज़्यादा शिकायतों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इनका निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने 2 मई से 11 मई तक आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के संबंध में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की इस दौरान राज्य स्तर से जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने आगामी सीएम,कलेक्टर-कमिशनर कॉन्फ़्रेन्स के बिंदुयो पर चर्चा कर संवंधित विभागों को उनसे संवंधित कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश भी बैठक में दिये।


खबरें और भी हैं