क्षेत्रीय
26-Apr-2021

कोरोना जान ले रहा है, दूसरी ओर व्यवस्था बेपरवाह हो चली है। लापरवाही, जालसासी उजागर कर लोगों की जान बचाने में जुटे पत्रकारों और जनसामान्य की अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात हो रहा है। आलम अघोषित आपातकाल के हैं। पुलिस और प्रशासन पीड़ित जनता की मदद करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर रहा है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की पारदर्शिता तक खत्म कर दी गई है। रतलाम के पत्रकार केके शर्मा के खिलाफ सोमवार सुबह नामली थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। द्वेषतापूर्ण हुई इस कार्रवाई के विरोध में पूरे पत्रकार जगत में आक्रोश है। रतलाम प्रेस क्लब सहित जिले के पत्रकारों के साथ चंद मिनटों में ही अन्य जिलों के पत्रकारों और कई समाजसेवियों ने भी खुलकर मीडिया जगत की आवाज दबाने की इस कोशिश का विरोध किया।


खबरें और भी हैं