क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले में मंगलवार को केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत बंद के आव्हान पर रैली निकाली। इस दौरान यहां पर किसानों ने सुबह के वक्त बाजार में रैली निकालकर दुकाने बंद कराईं। भारत बंद के समर्थन में उतरे किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसान विरोधी है और इससे किसानों का अहित होगा। किसानों के अलावा जिला कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी पार्टी जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। वहीं एक किसान भरत रावत ने इस कानून को किसान विरोधी बताया।