1 शहर के महर्षि स्कूल में उस वक्त हंगामा हो गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता स्कूल के अंदर घुस गए और उन्होंने वहां पर चल रहे दसवीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम में जमकर हंगामा किया और परीक्षा को रोक दिया... स्कूल प्रबंधन ने कार्यकर्ताओं को रोकने और समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव मचाया... अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कक्षाओं के अंदर घुस गए और दसवी कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम दे रहे छात्र-छात्राओं के हाथ से परीक्षा कॉपी और प्रश्न पत्र छीन लिए...इस दौरान जब महिला शिक्षकों ने विरोध करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई... अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्कूल में करोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है और नियम विरुद्ध तरीके से परीक्षा और पढ़ाई आयोजित की जा रही है,. 2 जबलपुर के आशीष हॉस्पिटल में हो रही लापरवाही को लेकर शिवसेना सामने आई है शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी ने बताया कि हास्पिटल में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। जिसको लेकर आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हास्पिटल प्रबंधन से बातचीत की । और हास्पिटल में कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से इलाज करने की मांग की इस दौरान शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि बैन, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी , आशीष सोनकर , राकेश सोनकर, तरुण महावर सहित शिवसेना पदाधिकारी मौजूद थे । 3 मप्र हाईकोर्ट ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के मामले में सुनवाई 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस संजय द्विवेदी की डिवीजन बैंच ने सभी पक्षकारों को लिखित जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। पीएससी की प्रांरभिक परीक्षा के परिणाम को लेकर 43 याचिकाएं दायर की गई है। याचिकाओं में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम तैयार में आरक्षण नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है। इसके साथ मप्र परीक्षा नियम 2015 में संशोधन को भी चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं की ओर से रामेश्वर पी सिंह, विनायक शाह, यश सोनी और विभोर खंडेलवाल पैरवी कर रहे हैं, जबकि पीएससी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह पक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। 4 रानीताल तालाब में आज सुबह 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। कमर के नीचे उसने पैंट पहने है। ऊपर के कपड़े गायब हैं। आशंका है कि मछली मारने के दौरान हादसा हुआ होगा। जानकारी के अनुसार रानीताल करबला के पास सुबह 8.30 बजे आसपास के लोगों ने युवक का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना पर पहुंची लार्डगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पीएम के लिए भिजवाया। टीआई लार्डगंज प्रफुल्ला श्रीवास्तव के मुताबिक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 5 रांझी थाना क्षेत्रा में बड़ा पत्थर संजय नगर में आज सुबह शॉर्ट-सर्किट से घर में आग लग गई। खपरैल वाले इस घर में आगे इतनी तेजी से फैली की तीन पत्ती पत्ती से फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, सब कुछ राख हो चुका था। 6 जिले के बरगी के तिखारी गांव में कच्ची शराब के अड्डे पर गुरुवार सुबह छह बजे पुलिस ने दबिश दी। सीएसपी गढ़ा की अगुवाई में क्राइम ब्रांच और लाइन की टीम ने गांव को घेर लिया। स्थानीय बरगी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं होने दी। टीम ने तीन शराब की भट्ठी तोड़ी। 300 लीटर कच्ची शराब जब्त की। वहीं आठ ड्रमों में भरकर रखे 10 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट कराया। इससे तीन हजार लीटर कच्ची शराब तैयार होती। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार तिखारी गांव में घर-घर शराब बनाई जाती है। यहां से पन्नी में भर कर शराब नरसिंहपुर जिले तक बेची जाती है। 7 जबलपुर में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। गत दिवस तीन पत्ती चैक के पास इच्छाधारी लस्सी के संचालक सीटे पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई। दरअसल इक्छाधारी लस्सी नाम की इस दुकान में लस्सी पार्सल करने के बजाए उसे कांच के ग्लास में ग्राहकों को परोसा जा रहा था। दुकान में काफी भीड़ भाड़ नजर आई लॉर्डगंज पुलिस ने नियमों का खुला उल्लंघन देखा और लस्सी संचालक को कार्यवाही की जद में ले लिया। इससे पहले जिला प्रशासन की टीम लस्सी संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई कर चुकी है। बाइट अनिल मिश्रा सब इंस्पेक्टर लॉर्ड गंज थाना 8 कैंट थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और इनसे 15 दोपहिया चोरी के वाहन बरामद किए हैं... तीनों शातिर चोर शहर के अलग-अलग स्थानों से बाइक, स्कूटी और अन्य दो पहिया वाहन चुरा लिया करते थे और उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे.... कैंट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बेहद सस्ते दामों पर महंगी बाइक बेचने की कोशिश कर रहा है इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सौरभ बर्मन नाम के युवक को हिरासत में लिया और उससे जब महंगी बाइक के संबंध में पूछताछ की तब उसने बताया कि यह बाइक उसने चोरी की है... पुलिस के द्वारा आगे पूछताछ की गई तब सौरभ बर्मन ने बताया कि वह अपने साथी संजू अहिरवार और एक नाबालिग के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों की चोरी करने का काम करते हैं और अभी तक उन्होंने 15 से ज्यादा दोपहिया वाहन चुराए हैं 9 शराब तस्कर को तस्करी करना उस समय भारी पड़ गया,जब वह तस्करी की दौड़ के काले खेल में खुद ही सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा उस पर ही भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्कर सिवनी जिले के धूमा से देसी शराब की बड़ी खेप जबलपुर में खपाने की फिराक में था। लेकिन तस्करी के इस कालेकारोबार मे तस्कर की फर्राटा भरती कार चरगंवा गांव के गंगई मोड़ पर पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में परखच्चे उड़ गए,तो वह खुद बेसुध हो गया,ओर रीढ़ की हड्डी को तुड़वा बैठा। कार के बाहर फैली हुई देशी शराब की बोतलें देख लोगो ने आबकारी अमले को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारियों ने देशी शराब की 17 पेटियों को जप्त किया,जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 1 लाख से अधिक ऊपर आंकी जा रही है,वही तस्कर की पहचान जबलपुर रामपुर के मांडवा बस्ती के हारुन दयाल के रूप में हुई है। 10 न्यायालय विशेष न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा (पाक्सो) जबलपुर की अदालत ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित जबलपुर निवासी सतीश बर्मन को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।