1 अवैध माफियाओं के बुलंद हौसले की अंदाजा तो सिर्फ इतने से ही लगाया जा सकता है कि नर्मदा नदी व हिरन नदी के संगम के पास अवैध रुप से पुल बना लिया गया है, जहां से अब धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है. खासबात तो यह है कि रेत माफिया द्वारा तैयार किया गया पुल आज तक न तो प्रशासन को नजर आया है न ही पुलिस अधिकारियों को.बताया जाता है कि जबलपुर के शहपुरा से लेकर बेलखेड़ा तक रेत का खेल आज भी जारी है, नर्मदा नदी के घाटों से माफियाओं द्वारा हाईटेक मशीने लगाकर नदी का सीना छलनी कर रेत निकाली जा रही है, दिन रात से चल रहा रेत निकालने का सिलसिला अनवरत चल रहा है, जिसे रोकने में पुलिस व जिला प्रशासन नाकाम ही साबित हो रहा है, माफियाओं ने पुलिस व जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए नर्मदा व हिरन नदी के संगम के समीप कच्चा पुल तक तैयार कर लिया है, जहां से रेत निकालने के बाद परिवहन तक किया जा रहा है, पोकलेन मशीनों के जरिए रेत निकालकर टीले तैयार कर लिए गए है, जहां से रात के सन्नाटे में रेत का अवैध रुप से परिवहन कर शहर में पहुंचाया जा रहा है. 2 जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। राजस्थान के ऊपर बने चक्रवात का असर के चलते न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमावार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुई। सुबह आद्र्रता 79 प्रतिशत रही। सुबह आठ बजे जबलपुर का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम के अधिकतम तापमान में उछाल बना हुआ है। मंगलवार को भी यह 31 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा । पहली बार ऐसा हो रहा है कि दिसंबर में पारा 31 से ऊपर बना हुआ है। पिछले वर्ष आठ दिसंबर को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस था। जबकि न्यूनतप तापमान लगभग इसी तरह का था। 3 खालसा कालेज के रजिस्ट्रार गौरव गुप्ता पिछले चार दिनों से लापता है, जिनकी तलाश में गोरखपुर पुलिस जुटी हुई है, गौरव गुप्ता का तो पता नहीं चल सका है लेकिन आज उनकी दो पहिया गाड़ी हाउबाग क्षेत्र में झाडिय़ों के बीच मिली है, जिसे देख यही कहा जा रहा है कि किसी ने गाड़ी को छिपा दिया हो. 4. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को निर्देश दिये कि संपत्ति नीलामी के लिए उसकी कलेक्टर रेट के हिसाब से न्यूनतम रिजर्व कीमत तय की जाए। जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने इस सम्बंध में जारी जेडीए के नोटिफिकेशन निरस्त कर दिए। कोर्ट ने जेडीए को छूट दी कि 2018 के नियमों का पालन करते हुए उचित न्यूनतम रिजर्व कीमत तय कर नोटिफिकेशन फिर से जारी किए जा सकते हैं। 5. धारदार औजार से वाहनों के टायर काटकर कुछ अपराधी तत्वों ने सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात दहशत फैला दी। घटना यादव कॉलोनी पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत चेतराम की मढिय़ा के पीछे रहवासी क्षेत्र की है। अपराधी तत्वों ने घरों के बाहर खड़े करीब दर्जन भर चार पहिया वाहनों को निशाना बनाया। एक के बाद एक सभी वाहनों के टायर धारदार औजार से काटकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंगलवार सुबह पीड़ित वाहन मालिकों ने यादव कॉलोनी पुलिस चैकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं जिसमें चार पहिया वाहनों पर औजार चलाते कुछ अपराधी तत्व नजर आ रहे हैं। 6. केंद्र सरकार द्वारा आयुष डॉक्टरों को आपरेशन करने की अनुमति दिये जाने के विरोध में आज मालवीय चैक पर प्रदर्शन किया गया । आईएमए ने आरोप लगाय कि केन्द्र सरका का यह निर्णण एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालों के साथ अन्याय है। प्रदर्शन कारियों ने हमारे आंदोलन का यह अर्थ कतई नहीं है कि हम आयुष डॉक्टरों की पैथी को मान्यता नहीं देते। 7 समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कल सोमवार की देर रात मझौली में दो गोदामों की आकस्मिक जाँच में 21सौ बोरी धान जप्त की गई है । तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार एसडीएम सीपी गोहल के नेतृत्व में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की गई आकस्मिक जाँच में प्रेमलाल साहू के गोदाम से 1300 बोरी और अजय साहू के गोदाम से 800 बोरी धान को जप्त किया गया है । उन्होंने बताया कि जप्त धान को पंचनामा बनाकर गोदाम संचालकों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा उन्हें आज मंगलवार को दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । 8 45 साल के पिता ने अपनी ही बेटी के साथ शर्मसार कर देने वाली हरकत की। उसने अपने ही 12 साल की बेटी के साथ रेप का प्रयास किया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी आरोपी भी बगल में आकर सो गया। उसने बच्ची का रेप करने की कोशिश की। बेटी की चीख सुनकर मां जाग गई। बेटी ने पिता की करतूत बताई। मां कुछ कर पाती, उससे पहले आरोपी घर से भाग गया। शहपुरा पुलिस ने मामले में बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जांच में लिया है। 9 केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए किसान बिल के विरोध में भारत बंद जबलपुर में बेअसर रहा। दोपहर में जरूर कृषि उपज मंडी व रांझी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता निकले थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। पुलिस कर्मियों ने दो टूक का कि जबरन बंद कराने की अनुमति नहीं देंगे। स्वेच्छा से ही दुकानदार बंद करेंगे। बहस के बाद कार्यकर्ता लौट गए। कृषि उपजमंडी में तो मु-ी भर ही लोग विरोध में नजर आए। जबकि शहर में सामान्य दिनों की तरह सब कुछ खुला है। पुलिस जरूर प्रमुख स्थानों पर मुस्तैद नजर आई। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर7 दिसम्बर को 56 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 881 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 49 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 56 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 891 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.33 प्रतिशत हो गया है ।