क्षेत्रीय
01-Feb-2021

1 बालाघाट जिले के होमगार्ड विभाग में पदस्थ 25 जवानों को मृुख्यालय के आदेशानुसार दो माह के लिये पद मुक्त कर दिया गया है। जिससे होमगार्ड के जवानों में आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावा ३१ जनवरी को एक जवान व डिस्ट्रिक्ट कमांडेट भी सेवानिवृत हो गये है। एक साथ २६ जवानों के कम हो जाने से विभागीय कार्य प्रभावित होगा और नगर में अलग-अलग स्थानों पर लगने वाली होमगार्ड जवानों की ड्यूटी भी प्रभावित होगी। बाईट - महेश उइके, सहायक उपनिरीक्षक होमगार्ड विभाग 2 एस एस सी जी डी की भर्ती मे ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थीयो के लिए न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगभग एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी न्याय की गुहार लगाने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुचकर गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। अभ्यर्थियों ने बताया कि एस एस सी जी डी 2018 के तहत भर्ती निकाली गई थी। जिसमे अभ्यर्थियो ने सभी चरण को पास किए फिर भी अंतिम सूची से बाहर किया गया है.. योग्य होते हुए 3 साल लम्बे इंतजार के बाद भी अभ्यर्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। 3 बालाघाट जिले की सहकारी समितियो के कर्मचारियो की उचित एंव न्योयोचित मांगो के आदेश जारी करने व प्रमुख मांगो को लेकर मप्र सहाकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सोसायटी समितियो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि सहकारी समितियों के प्रभारी प्रबंधक ,सहायक प्रबधंक,विक्रेताओ ,लेखापाल, लिपिक ,कम्प्यूटर आपरेटर, भृत्य चौकीदार को शासकीय कर्मचारी घोषित कर मप्र सरकार के कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते बीमा एंव अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाने के लिए आदेश प्रस्तावित किया जाए। 4 जीवन भर के लिए विकलांग बना देने वाली पोलियों की बीमारी के उन्मूलन के लिए जिले में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में नौनिहालों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई एवं जो बच्चे दवा पीने से छूट गये है उन्हे दवा की खुराक पिलाने के लिए 1व 2 फरवरी को टीकाकरण दल के द्वारा घर-घर जाकर पल्स पोलियों निरोधक दवा की खुराक पिलाई जा रही है 5 वन परिक्षेत्र बिरसा-दमोह सामान्य के अंतर्गत ग्राम बोरी के 150 एकड़ से अधिक वन भूमि की जमीन पर किये गए अतिक्रमण हटाने को लेकर वन विभाग का उदासीन रवैयाऔर कागजी कार्यवाही के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम बोरी में कुछ लोगों के द्वारा कुछ सालों से वन भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है।जिसकी सूचना ग्राम वन विभाग क सीसीएफ ,डीएफओं को कई बार दिए जाने के बाद भी उनके द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियो पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे परेशान होकर 6 फरवरी को ग्रामीणो के द्वारा जिला मुख्यालय पहुचकर डीएफओं कार्यालय का घेराव करेंगे। 6 लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पांढरवानी ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है और उक्त पंचायत के ग्राम प्रधान युवा सरपंच अनीस खान है जिनके अथक प्रयासों से पंचायत क्षेत्रों में अनेकों विकास कार्य हुए है एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्य जारी है साथ ही पंचायत क्षेत्र में सीसी सडक़ व नाली निर्माण कार्य भी ग्रामीणों की मांग पर किया जा रहा है। जिनके कार्याे की वार्ड के वार्डवासियों के द्वारा सराहना की जा रही है।ग्राम प्रधान अनीस खान ने बताया कि शासन की योजनाओं के मद की राशि से वार्डाेँ में सीसी सडक़ व नाली का निर्माण किया जा रहा है साथ ही अन्य विकास कार्य जारी है और पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए हम कटीबध्द है एवं गुणवत्ता के साथ कोई समझौते नही करते है .. 7 ग्राम पंचायत जाम में आईपीएल की तर्ज पर अंतर्राज्यीय गोल्डन कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से जारी थी.. जिसका आज भव्य समापन हुआ इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कावरे , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेड़े,जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर उपस्थित थे.. फाइनल मैच नागपुर और नरसिंहपुर के बीच खेला गया.. बेस्ट ऑफ थ्री के तीनों ही मैच बहुत ही जबरदस्त एवं रोमांचक रहे जिसमें नरसिंहपुर की टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच का खिताब अपने नाम कर लिया.. 8 कोरोना लाकडाउन के दौरान जिले में जहां महिलाओ ने अपनी आजीविका चलाने के उद्देश्य से कहीं किराना दुकान खोल ली तो कही सब्जी का कारोबार करने लगी और जब कोरोना लाकडाउन समाप्त होकर अनलाक हो गया... जिसके बाद वही महिलाओं ने अपना स्व सहायता समूह संचालित कर स्वंय का कारोबार करने लगी। इसी तरह का एक जीता जागता उदाहरण जिले के खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा का सामने आया है। भेंडारा निवासी मजदूर दसवंती लिल्हारे ने लाकडाउन में मास्क बनाकार बेचे और अब 10 हजार का ऋण लेकर किराना दुकान संचालित करने मे कामयाब हो गई। जिससे दसवंती को 5500 रूपए की आय अर्जित हो रही है.. 9 मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रांतीय आव्हान पर राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संद्य द्वारा कर्मचारियो की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराए जाने के लिए सोमवार को कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि मप्र सरकार द्वारा रोकी गई वेतनवृद्धि का लाभ उसी तिथि से लिया जाए , मंहगाई भत्तों की बकाया किस्तों का भुगतान किया जाए। सातवे वेतनमान के ऐरियार की राशि का भुगतान किया जाए। विभागों मे रिक्त तृतीय श्रेणी व चतुर्थ के पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए। 10 वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह के नेतृत्व में आज राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कटंगझरी में छापामार कार्यवाही कर 10 टन मैगनीज जप्त की गई है। जप्त मैंगनीज को वारासिवनी थाने के सुपुर्दगी में सौपा गया है।


खबरें और भी हैं