क्षेत्रीय
20-Mar-2021

शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर में राष्ट्रीय हरित कोर इको क्लब द्वारा आयोजित स्वच्छता गतिविधियां रैली, पोस्टर, रंगोली, जलाशय की सफाई, वृक्षारोपण आदि गतिविधियां का आयोजन किया गया । कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में विगत दिनों से आयोजन किया जा रहा था जिसका आज समापन जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया । इस अवसर पर चन्द्रशेखर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनिशा मालवीय ने दो पंक्ति बोली। नहीं मिलेगा जीवन दोबारा ! प्रदूषण मुक्त हो पर्यावरण हमारा!! राहुल मालवीय सीहोर


खबरें और भी हैं