क्षेत्रीय
09-Jun-2022

1 20 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन वोटिंग से पहले हुआ फैसला, 2 डिवाइडर में टकराई बाइक युवक की मौके पर मौत 3 अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरा तमिया झिरपा मार्ग पर हुआ हादसा 4 लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की मजदूरों ने की शिकायत 1 महीने से नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान 5 गोंडवाना और कांग्रेस ने बिरसा मुंडा को पुण्यतिथि पर किया याद मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव की वोटिंग में अभी थोड़ा वक्त है।सोमवार 5 मई को नामांकन पूरा हो चुका है।नामांकन के बाद स्क्रूटनी का काम भी जिला प्रशासन के द्वारा पूरा कर लिया गया हैं। छिंदवाड़ा जिले में इस बार 20 ग्राम पंचायत ऐसी है जहां पर कहीं पूरी पंचायत निर्विरोध चुनी गई है। तो कुछ पंचायतों में सरपंच के नाम पर सबकी सहमति बन गई है। मिली जानकारी के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार छिंदवाड़ा जिले की 20 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो रहा है। इसमें जनपद पंचायत चौरई की दो, जुन्नारदेव की दो, मोहखेड दो, बिछुआ की तीन, सौसर की दो, तामिया की चार,छिंदवाड़ा की तीन, अमरवाड़ा की एक और परासिया की एक ग्राम पंचायत शामिल है। इनमें कुछ ग्राम पंचायत ऐसी है जहां पर पंच से लेकर सरपंच तक सभी महिला प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने जा रही है। मोहखेड़ थाना क्षेत्र की उमरानाला चौकी अंतर्गत तुर्कीखापा गांव के पास डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोंटे आई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक सारंगबिहरी निवासी चंद्रप्रकाश पिता प्रहलाद शेरके (१९) और विजय पाल एक ही बाईक में उमरानाला पेट्रोल पंप से डीजल लेकर लौट रहे थे। इस बीच उनकी बाईक तुर्कीखापा गांव के पास नदी के नजदीक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में चंद्रप्रकाश पिता प्रहलाद शेरके की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर दूसरे मामले में दो बाईक के आपस में टकराने से गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अपनी जान गवा दी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पटपड़ा निवासी अनिल सूर्यवंशी पिता रामलखन सूर्यवंशी (२३) कन्हरगांव से उमरेठ की ओर जाने निकला था, इसी बीच कन्हरगांव चौक पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाईक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके मामले की जांच शुरू कर दी है। छिंदवाड़ा-पिपरिया मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक एमपी ०५ एजे ०३२९ तामिया से झिरपा की ओर जा रहा था। इस बीच ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने के कारण लखनबाबा की गोलाई पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्रैक्टर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत को लेकर गुरुवार के दिन एसपी कार्यालय में मजदूर और वाहन मालिक पहुंचे। वाहन मालिकों का कहना था कि उन्होंने अपने ट्रैक्टर और जेसीबी वाहन लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगाए हुए हैं। पिछले 1 महीने से उन्हें किराया नहीं मिला है। जबकि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूरों को भी मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। कंपनी के अधिकारी बिल पास नहीं होने की बात कहकर भुगतान नहीं कर रहे हैं। इस मामले को लेकर मजदूरों और वाहन मालिकों ने एसपी विवेक अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उनसे न्याय की गुहार लगाई। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के तत्वाधान में गुरुवार को बिरसा मुंडा पुण्यतिथि स्थानीय पटेल मंगल भवन में मनाई गई।अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने इस मौके पर जल जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करने वाले बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनके मार्गों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगर परिषद और नगर पालिक निगम में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा निर्वाचन आयोग के द्वारा तय कर दी गई है। निर्वाचन 2022 में व्यय लेखा कि निगरानी रखने के लिए गर्ल्स कॉलेज में निगरानी दल को विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनस के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन में पार्षद पद के उम्मीदवार 5 हजार से ज्यादा नगद खर्च नहीं कर सकेंगे। इससे ज्यादा भुगतान करने के लिए उन्हें चेक जारी करना होगा। सोनपुर रोड स्थित पटवा लखेरा समाज द्वारा नवनिर्मित महागौरी मंदिर में हनुमान प्रतिमा स्थापना और संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। 5 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन 12 जून को होगा। नवनिर्मित महागौरी मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह और शिवपुराण को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंच रहे हैं। अंग्रेजों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए उन्हें धूल चटाने वाले स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि गुरुवार को कांग्रेस के द्वारा मनाई गई। स्थानीय कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज दिनांक 9 जून को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी धरती बाबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर वार्ड नं 40 के युवा कार्यकर्ता नवीन बारस्कर व नीरज कराड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई । भाजपा नगर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा इन लोगों को सदस्यता दिलाई गई । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़, भाजपा नेता अनुज पाटकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर युवा कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई । सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर वाहन चालक को अदालत ने दो सजा का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सौसंर थाना अंतर्गत घटना 12 दिसम्बर 2016 की है। जिसमें दौलत इवनाती को वाहन चालक अरूण ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी थी। इस टक्कर से दौलत इवनाती गंभीर चोटें आई थी, उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था, उक्त मामले में सौंसर पुलिस ने आरोपी अरूण पिता ओमकाक दुबे के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था। उक्त प्रकरण की सुनवाई के दौरान न्यायायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी सौंसर के द्वारा आरोपी अरूण को धारा ३०४ ए के तहत दो वर्ष का सश्रम कारावास और ५ हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अखिल कुमार कुशराम के द्वारा पैरवी की गई थी।


खबरें और भी हैं