1 घने जंगलों एवं पहाड़ियों के बीच बसे दुर्गम क्षेत्र के ग्राम पोलबत्तुर एवं खारा जाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन जिला पंचायत बालाघाट की मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमा महेश्वरी मंगलवार को अपने दल बल के साथ इन दुर्गम गावों में शासकीय योजनाओं की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी। संभवतरू इन ग्रामों में पहली बार कोई इतना बड़ा अधिकारी पहुंचा था। ग्रामीण भी अधिकारियों के दल को अपने बीच पाकर चकित से थे और इस बात को लेकर खुश थे कि कोई उनकी सुध लेने आया है। 2 कान्हा एवं पेंच कारिडोर कही जाने वाली रिजर्व फारेस्ट सोनेवानी सिलेझरी से लगी लगभग आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में इन दिनों बाघ के द्वारा की जा रही घटनाओं से जहां ग्रामीणजन दहषत मे जी रहे है ..दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत नांदगांव बीट के पास बाघ ने एक गाय का शिकार कर लिया। वही दूसरी घटना चिरचिरा बीट मे भी एक गाय को बाघ ने मार दिया । घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 3 केन्द्र शासन विद्युयत क्षेत्र मे वितरण कंपनियों के घाटे एंव उपभोक्ताओं को सुविधाओं के नाम पर औद्योगिक घरानो को फायदा पहुंचाने के लिए संपूर्ण विद्युयत क्षेत्र का निजीकरण के लिए बजट भाषण मे वित्तमंत्री द्वारा घोषणा की गई। जिसके विरोध में देश भर में विद्युत कर्मीयो ने कार्य का बहिष्कार किया है। इसी क्रम में बालाघाट में भी मप्र यूनाइनेट फोरम फार पावर इंप्लाईज एंव इंजीनियर्स के द्वारा विद्युत कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया गया। 4 ग्राम पंचायत लेंडेझरी के मच्छुटोला मे सार्वजनिक राधेकृष्ण मंदिर में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम प्रतिवर्ष 1 फरवरी को मनाया जाता हैं। जिसका समापन बड़े ही धार्मिक अनुष्ठान एवं सामाजिक पंरपराओं के साथ किया जाता हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सचिव किशनलाल कुशराम ने बताया कि ग्राम मे सार्वजनिक राधेकृष्ण मंदिर वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जाता हैं। यह वार्षिक उत्सव का छटवां वर्ष हैं जिस पर इस वर्ष राधेकृष्ण मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा दिवस, महाप्रसादी और संगीत संध्या का आयोजन किया गया था। 5 ग्राम लवादा मे स्टार बॉयस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे 15 जनवरी से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन विगत दिनों फाइनल मुकाबले के साथ सफलता पूर्वक किया गया। जानकारी देते हुए समिति संयोजक राहुल राँहगडाले ने बताया कि लवादा मे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 जनवरी से किया गया था। जिसमें ग्रामीण, तहसील एवं शहरी क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसका समापन विगत दिनों फाइनल मुकाबले के साथ किया गया। 6 शादी कराने के बहाने एक 18 वर्षीय युवती को बेचने का सनसनीखेज मामला वारासिवनी में सामने आया है। जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.. जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 7 बालाघाट जिले के अग्रणीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज में करीब 600 छात्र-छात्राओं को संबल योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत वर्ष 2018-19 और 20 में छात्र-छात्राओं के शुल्क माफ किए गए थे..एनएसयुआई संगठन द्वारा बुधवार को पीजी कॉलेज में भाजपाकरण होने से रोकने व विद्यार्थियों को संबल योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। 8 म प्र यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाईज एवम् इंजिनियर्स के बैनर तले लालबर्रा में विद्युत कर्मचारियों के द्वारा सिवनी मार्ग स्थित विद्युत कार्यालय के सामने सभी कर्मचारियों ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर निजीकरण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया । विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र शासन विद्युत क्षेत्र में वितरण कंपनियों के घाटे उपभोक्ताओं को सुविधा के नाम पर बडे़ घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए संपूर्ण विद्युत क्षेत्र का निजीकरण के लिए बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषणा की गई है। 9 श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं राम सेवको द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 2 फरवरी को नगर के प्रसिद्ध पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद रामसेवको द्वारा समर्पण जागरूकता बाइक रैली निकाली गई जो संपूर्ण तिरोड़ी का भ्रमण कर धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक राम मंदिर निर्माण में समर्पण निधि अर्पित करने के लिए जागरूक किया।