क्षेत्रीय
03-Jun-2021

सीहोर में सकल जैन समाज ने प्रधानमंत्री  के नाम कलेक्टर  कार्यालय  पंहुचकर डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन सौंपा,  जिसमें  प्रधानमंत्री को   अवगत कराते हुए  कार्यवाई की मांग की है कि अनोप मंडल द्वारा राजस्थान,  हरियाणा , गुजरात , कर्नाटक , उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य  के कई ग्रामीण अंचलों में जैन समाज के विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक एक अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें देश प्रदेश में होने वाली मानव निर्मित व प्राकृतिक आपदा का  कारण जैन समाज को बता कर ग्रामीणो मे गलत तरीके से  असत्य बातो के माध्यम से  भ्रम फैलाकर दोषारोपण किया जा रहा है ।  ज्ञापन सौपने वालो  मे समाज के वरिष्ठ अशोक जैन ,देवचंद जैन , विमल जैन, गौतमशाह ,महिपाल जैन,दिलीप गांधी,अंबर जैन, प्रवीण जैन, रुपेश जैन , गुलशन जैन, विमल कमार, कपिल जैन , मोनील लिलेहरिया,योगेन्द्र,महेन्द्र जैन , पृयंक जैन आदि उपस्थित थे। 


खबरें और भी हैं