क्षेत्रीय
गुरुवार को आष्टा विकास खण्ड के ग्राम भंवरा में मध्यप्रदेश शासन राज्य मंत्री, स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन विभाग इंदर सिंह परमार द्वारा लगभग 1 करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाली नल जल योजना का भूमि पूजन किया। साथ ही सीसी रोड व बाउंडरीवाल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री परमार ने कहा कि अब भंवरा ग्राम की महिलाओं व सभी लोगों को पेयजल के लिए यहां वहां भटकना नहीं पड़गा। नलजल योजना के माध्यम से शीघ्र ही घर घर पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा।