4 साल के बेटे से दूर कोरोना सेंपल ले रही भारती अपने 4 वर्ष के मासूम बेटे को छोड़ भारती मीना इस महामारी में सेवाएं दे रही है, लगभग 1 साल से वह लगातार जिला अस्पताल मैं स्थित कोविड लेब में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रही हैं। जिला चिकित्सालय सीहोर में भारतीय मीणा कोविड लैब में लैब टेक्नीशियन है रोजाना डेढ़ सौ से 200 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल लेती हैं यह कार्य करते हुए उन्हें एक वर्ष बीत चुका है और वह लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं उनका एक 4 वर्ष का मासूम बेटा भी है। उन्हें बताया कि महीने में एक या 2 दिन वह अपने घर जा बेटे से मिलने भोपाल जाती है। उन्होंने कहा कि पहले इस काम मे डर लगता था लेकिन अब नही लगता अब अच्छा लगता है कि लोगो की सेवा कर रहे हैं उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है