क्षेत्रीय
जिला अस्पताल छतरपुर में लवकुश नगर निवासी आरती अहिरवार की डिलीवरी के बाद मौत हो गई, महिला की मौत के बाद परिजनों ने ब्लड की कमी और जिला अस्पताल की प्रसुता वार्ड की स्टाफ नर्सेस पर लापरवाही के आरोप लगाए है। परिजनों का कहना है नर्सेस के द्वारा ब्लड के लिए बोला गया था, जिसकी व्यवस्था के लिए परिजन द्वारा की जा रही थी, लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज की तबीयत बिगड़ी तो नर्सेज ने ना जाने कहां से ब्लड चढ़ा दिया और उसके बाद महिला की मौत हो गई, साथ ही परिजनों ने प्रसुता वार्ड की नर्सो पर लापरवाही और नार्मल डिलेवरी कराने के लिए पाँच हजार रुपये लेन देन के आरोप लगाए है, गौरतलब है कि महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है जो स्वस्थ है।