क्षेत्रीय
28-May-2021

1 ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़े हैं। मेडिकल में ही मरीजों का आँकड़ा 120 तक पहुँच गया है। वहीं, शहर के निजी अस्पतालों में भी 30 से अधिक मरीज इलाजरत हैं। राहत की बात ये है कि मेडिकल में 49 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर मरीज शुरुआती चरण में ही आ गए। कुछ ही मरीज क्रिटिकल हैं और उनका फंगस दिमाग तक फैल चुका है। 2 करोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए जनता कर्फ्यू की वजह से बड़ी तादाद में लोगों का कामकाज ठप हो गया है और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.... निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के सामने न केवल रोजी रोटी का संकट है बल्कि सरकार के द्वारा वसूले जाने वाले टैक्स, बिजली का बिल और बैंकों की किस्त जमा करना एक मुश्किल काम हो गया है..... इन मुश्किलों से राहत दिलाने के लिए अधिवक्ताओं के द्वारा संचालित उदय भारत संस्था के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा.... 3 कोरोना महामारी के दौर में सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए बढ़चढ़कर सामने आ रही है। जबलपुर की मुस्लिम समाज के ह्युमन अपील संस्था चार खंबे के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक हाईजेनिक किट फ्रंट लाईन वर्कर को दी जा रही है। इस कीट में कोरोना की रोकथाम से संबंधित सामग्री लोगो को प्रदान की गईं। संस्था द्वारा करीब 50 संस्थाओं का चयन कर इस कीट को उपलब्ध किया जा रहा है ताकि फ्रंट लाईन में काम कर रहे पुलिस के जवान और सामाजिक संस्था से जुड़े लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। 4 शहर के वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। हैरानी की बात तो यह है कि रानीताल तालाब के संवारने में लाखों फूंके जा रहे हैं। उस तालाब के पास की बस्तियों में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। यही हाल उन नए वार्डों का भी है। जो शहर की सीमा बढ़ाने के लिए नगर निगम सीमा में शामिल किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान जलसंकट का दंश भोग रहे रानीताल उजार पुरवा के क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए दिन भर भटकना पड़ता है। स्थानीय जनों को नगर निगम का पानी महज 10 मिनिट ही मिल पाता है। 5 कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉक डाउन के 43 दिन हो चुके हैं। रोज कमाने-खाने वालों पर यह बेहद भारी पड़ा है। चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण यहां के निर्धन वर्ग के रहवासियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सब भुखमरी की कगार पर हैं। कोरोना से तो बच भी जाएं मगर भूख संभवत: मार डालेगी। अब प्रशासन ने 1 जून से लॉक डाउन में ढील देने की योजना जरूर बनाई है मगर इतने दिन तक गरीब वर्ग की चिंता शासन-प्रशासन ने कतई नहीं की है। 6 संस्कारधानी सहित पूरे प्रदेश में बिजली बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इससे ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी का सामना करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। कोरोना के कारण लॉकडाउन हो जाने से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आवश्यकतानुसार कैश काउंटर बंद कर दिए थे। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प दिया गया था। अब स्थितियों में सुधार को देखते हुए कंपनी ने कैश काउंटर को दोबारा खोलने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं। 7 जबलपुर में स्थित मेडीकल युनिवर्सिटी में मेडीकल कालेज जबलपुर से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत उप कुलसचिव डाक्टर तृप्ति गुप्ता के व्यवहार एवं प्रताडऩा से कर्मचारी त्रस्त हैं. इनके द्वारा कर्मचारियों को दुर्भावनावश गलत कार्य करने के लिये दबाव डाला जाता है. उप-कुलसचिव पर आउटसोर्स कर्मियों के समक्ष नियमित कर्मचारियों को अपमानित किया जाता है कर्मचारी इनके दुर्यव्यवहार से आहत हैं. 8 राजभवन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीकाकरण को लेकर ब्यौरा तलब किया है। दरअसल एक जून से विश्वविद्यालय खुलने हैं इस वजह से यह जानकारी मांगी गई है।विश्वविद्यालयों से यह पूछा है कि प्रोफेसर, कर्मचारियों और छात्रों को अभी तक कितनी कोविड-19 की वैक्सीन लगी है। 9 यूपी के युवक ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एमपी की युवती को प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। इसके बाद वह यूपी भाग गया। युवती ने शादी के लिए कहा, तो मुकर गया। शिकायत पर रांझी पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। रांझी क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती से कुछ महीने पहले सोशल प्लेटफॉर्म पर यूपी निवासी आनंद नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों में पहले चैटिंग होती रही। 10 जबलपुर एसपी के दो टूक चेतावनी के बावजूद चोरों का हौसला बुलंद है। पनागर के कोहानी गांव में चोरों ने एक किसान के घर में बड़ा हाथ मारा। चोर अलमारी आदि तोड़कर 6 लाख रुपए नकदी सहित 40 तोला सोने के जेवर और पांच किलो चांदी सहित अन्य सामान समेट ले गए।


खबरें और भी हैं