क्षेत्रीय
19-Apr-2021

30 अप्रैल तक शादियों पर रोक इंदौर में लगातार 6वें दिन 1698 नए केस आए। पूरे कोरोना काल में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद जिले में शादियों पर भी रोक लगा दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- हम इंदौर जिले में किसी को भी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि जो स्थिति है, उसके हिसाब से अपने यहां की शादियां टाल दें। यदि किसी ने शादी की ताे आप मानकर चलिए कि आप खुद के साथ अपने परिवार काे संकट में डाल रहे हैं। ऐसे आयोजन पर 100 फीसदी संक्रमण होगा। 30 अप्रैल तक कोई कोई घर से बाहर न निकले।


खबरें और भी हैं