क्षेत्रीय
12-May-2021

1 कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगल इंफेक्शन से निपटने के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 10 बिस्तर का म्यूकोरमाइक्रोसिस यूनिट और ऑपरेशन थिएटर स्थापित किया जाएगा। यह देश का पहला म्यूकोरमाईकोसिस यूनिट होगा। इसके लिए राज्य सरकार अमेरिका के डॉक्टरों की मदद लेगी। यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्ववास सारंग ने अमेरिका के डॉक्टरों से बात करने के बाद दी है। कोरोना सक्रमित और कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े है। यह इंफेक्शन पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है। इसके रोकथाम और उपचार के लिए पहले फेस में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 10-10 बिस्तर की यूनिट तैयार की जाएगी। यह देश का पहले म्यूकोरमाइक्रोसिस यूनिट होगा। 2 जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व हिंदू परिषद के नर्मदा डिवीजन के पूर्व जिलाध्यक्ष सरबजीत मोखा पर रासुका की कार्रवाई की गई है। सरबजीत मोखा सिटी अस्पताल का डायरेक्टर है। उसने अस्पताल में भर्ती संक्रमितों को गुजरात से नकली इंजेक्शन मंगवा कर लगवाए थे। मोखा के अलावा दवा कर्मी देवेश चौरसिया के खिलाफ मंगलवार देर रात रासुका की कार्रवाई की गई। देवेश जहां पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, मोखा को बुधवार 12 मई को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 3 कोरोना महामारी तथा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश अनुसार हाईकोर्ट ने संज्ञान याचिका की सुनवाई करते हुए सजायाफ्ता व अंडर ट्रायल कैदियों को अस्थाई जमानत का लाभ दिए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने जेल में निरुद्ध कैदियों का 15 दिनों में आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। जिससे कोरोना संक्रमित कैदी की पहचान कर उसे अन्य कैदियों से अलग किया जा सके। 4 प्यास से व्याकुल चीतल जंगल से भटक कर सालीवाड़ा पहुंचा और कुएं में गिर गया। संयोग ठीक रहा, चीतल कुएं में किनारे एक चबूतरा पर उछल कर बैठ गया। आज ग्रामीणों ने कुएं में चीतल को देख वन विभाग को सूचना दी। तब जाकर उसे बाहर निकाला गया। 5 18+ के वैक्सीनेशन में जबलपुर में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। गुप्तेश्वर राम मंदिर को सेंटर बनाया गया था। यहां 100-100 की संख्या में 18 प्लस और 45 प्लस वालों को मैसेज भेजकर वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था। वैक्सीन भी सुबह पहुंच गई, लेकिन जब लोग टीका लगवाने पहुंचे, तो बताया गया कि उक्त सेंटर को निरस्त कर दिया गया है। 6 मनकेड़ी-पाटन रोड पर घर से डेढ़ किमी दूर 38 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश रोड किनारे खेत की ओर झाडिय़ों में पड़ी थी। पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। कुछ दूरी पर एक और बाइक जली हालत में मिली। युवक 2 लाख 55 हजार रुपए लेकर निकला था, वो सुरक्षित मिले। युवक के घरवालों ने जहां हत्या का दावा किया है। वहीं बेलखेड़ा पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही है। 7 कोरोना के दूसरी लहर और तीसरी लहर की आशंका के बीच लॉकडाउन को लेकर लगातार सख्ती का असर अब रेलवे के संचालन में भी दिखने लगा है। रेलवे ने जबलपुर से संचालित रीवा इंटरसिटी, चित्रकूट सहित आधा दर्ज ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। 8 कारोना संक्रमण को देखते हुए शहर में लगे लाकडाऊन में हर साल की तरह इस साल भी एक मार्बल कंपनी के कर्ताधर्ताओं के द्वारा खजरी खिरिया बायपास गरीबों एक माह का राशन वितरण दिया गया। इस कार्य के दौराना राशन देने वालों ने सोशल डिस्टेङ्क्षगस का पूरी तरह पालन किया और सभी को मास्क पहनने की सलाह भी दी। हर साल रमजान माह में समाज सेवी द्वारा यह कार्य किया जाता है। 9 नकली रेमडेसिविर मामले में सिटी अस्पताल के कारनामे सामने आने लगे हैं, जिसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोविड मरीज को इंजेक्शन लगाया जाता है उसके बाद उसकी मौत हो जाती है... इस मामले में एक शिकायत भी वकीलों के माध्यम से ओमती थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें सिटी अस्पताल के संचालक सबरजीत सिंह मोखा और डॉ प्रदीप पटैल के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई.. 10 कोरोना संक्रमण के चलते जिले कोरोना कफ्र्यूू लगा हुआ है।  आवश्यक चीजों को छोड़कर बाकी सभी मार्केट बंद है यंहा तक की शराब दूकान भी बंद है।  शराब दुकाने बंद होने के बावजूद शराब  पीने के शौक़ीन लोग अब कच्ची शराब पी रहे है।  हनुमान ताल पुलिस ने ऐसे भी एक कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। बताया जाता है की लॉक डाउन होने से जिले के अनेक स्थानों पर कच्ची शराब बेचने का काम तेजी से  चल रहा है।


खबरें और भी हैं