क्षेत्रीय
05-Mar-2021

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का 17 वां त्रीवार्षिक प्रदेश अधिवेशन 7 फरवरी को ग्वालियर में संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में प्रदेशभर से आए सदस्यों द्वारा मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न कराया गया । जिसमें सुरेंद्र सिंह भदोरिया को प्रदेश अध्यक्ष और राजेंद्र शर्मा को प्रदेश महामंत्री व केवी मेवारे को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । अधिवेशन में पिछले लंबे समय से लंबित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा भी की गई । जिसमें सरकार द्वारा कोरोना काल में रोकी गई वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ते का तत्काल भुगतान करवाने , सहायक शिक्षकों को पदनाम देने , अनुकंपा नियुक्ति में लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने संबंधी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री को दिये जाने का निर्णय लिया गया । संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।


खबरें और भी हैं