क्षेत्रीय
23-Feb-2022

मां पिताम्बरा नर्सिंग कॉलेज में छात्रों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में अनुभवी शिक्षक नहीं है साथ ही कॉलेज में न तो लाइब्रेरी है न लेब इसके साथ ही प्रचार्य भी नियमित रूप से महाविद्यालय मौजूद नहीं रहते हैं । वही छात्रों को बैठने की उत्तम व्यवस्था भी नहीं है । इसके साथ ही छात्रों से पैसों की मांग की जा रहीं है जबकि प्रवेश लेते समय पैसों की मांग नही की थी , मेडीकल करवाने पर भी पैसों की मांग की जा रहीं है कॉलेज के स्वंय का अस्पताल होने के बाद भी पैसों को की मांग की जा रही है ।


खबरें और भी हैं