क्षेत्रीय
03-Apr-2021

शिवपुरी जिले में इस समय कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया। शनिवार को जिला अस्पताल सहित शहर के अन्य कोरोना वैक्सीन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई जिसके कारण यहां व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाने के लिए आए लोग भटकते रहे। परेशान लोगों का कहना था कि वे शहर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर गए लेकिन वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाने से इंकार कर दिया और कहा कि वैक्सीन खत्म हो गई है। जब वैक्सीन आ जाएगी तब आपको वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को लोग वैक्सीनेशन के लिए परेशान होते रहे। स्थानीय लोग ने और अन्य समाजसेवियों ने इसकी सूचना कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारी को दी लेकिन सब चुप्पी साध कर बैठ गए।


खबरें और भी हैं