1. बालाघाट जिलें में कई वर्षो से विभिन्न टू व्हीलर वाहनो के डीलरो के द्वारा बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के सबडीलर नियुक्त किया गया है जो अपना व्यवसाय धडल्ले से कर शासन को लाखो रूपए की चपत लगाने का कार्य कर रहे है। इसी तरह का मामला बालाघाट के वारासिवनी,कटंगी, लांजी, बैहर सहित अन्य क्षेत्रो में विभिन्न टू व्हीलर वाहनो के डीलरो के द्वारा कारोबार को अधिक ऊंचाईयो तक पहुंचाने के लिए बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के सबडिलर नियुक्त कर दिया गया है। जिस पर अभी तक आरटीओ विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। सूत्रो के द्वारा बताया गया कि जिले में हीरो, होंडा, टीवीएस सहित अन्य कंपनियो की टू व्हीलर मोटरसाईकिल के डीलरो के माध्यम से विगत वर्षो से जिले के अन्यंत्र जगह पर अपने अपने सबडीलरो को नियुक्त किया गया है। जबकि इन लोगो के पास आज तक किसी प्रकार का ट्रेड सर्टिफिकेट नही होने की जानकारी बताई गई है। 2 बालाघाट मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेल्टा कंपनी के कामगारों की काम बंद हड़ताल से हमेशा कंपनी की गैर जिम्मेदाराना तथा मजदूरों का शोषण करने वाली हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड के अंतर्गत ठेके में काम करने वाली प्राइवेट कंपनियां एक बार फिर से सुर्खियों में है जिसमें की कामगारों की वेतन भुगतान ,बोनस , तथा कोरोना महामारी के दौरान कामगारों को दिए गए ५ हजार रुपए वापस मांगने के विरोध में कामगारों ने अनिश्चितकालीन काम बंद करने का निर्णय लियाइस दौरान श्रमिको ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार फिर उन्हें पिछले वर्ष तथा इस वर्ष का बोनस भुगतान नहीं किया गया तथा साथ ही उनके साथ वेतन भुगतान ना करने की कारण उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है 3 मध्यप्रदेश शासन की खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए आज 11 नवंबर को कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में खाद्य एवं औषधि प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में मिलावट के विरुद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही करें। इसके लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं जिले में सतत अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करने खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र करने एवं प्रकरण तैयार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों का दल बनाकर खाद्य प्रतिष्ठानों की सघन जांच करने, मिलावट एवं अनियमितता पाए जाने पर मैजिक बॉक्स का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक नमूने जांच हेतु लेकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । 4 12 नवंबर अक्टूम्बर से प्रांरभ हो रहा पांच दिवसीय तक चलने वाला दिवापली पर्व जिले भर मे 14 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएंगा। वही इस पर्व पर १२ और १३ नवंबर को धनवंतरी देवी की पूजा अर्चना कर धनतेरस पर्व मनाया जाएंगा और इस दिन से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि धनतेरस पर शहर की बर्तन ,कपड़े , आटोमाईल्स, कार शो रूम सहित अन्य दुकानो पर जमकर लोग खरीदारी करेंगे। जहां दुकानो पर धन की वर्षा होगी। दुकानो में धनवंतरी जयंती पर जहां दूर दराज से जिला मुख्यालय पहुचकर खरीददारी करेगे। जिसके लिए शहर के बर्तन व्यापारियो, कपड़ा दुकान, वाहनो के शो रूम, सहित अन्य व्यापारियो ने अपनी दुकानो को सजा लिया है। 5 अखिल भारतीय स्तर का संगठन हम फाउंडेशन भारत संस्था द्वारा ११ नवम्बर को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्गान कर देश के प्रति लोगों में राष्ट्प्रेम की भावना जगाने का कार्य किया गया।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष युनूस खान पप्पा भाई ने ने बताया कि ११ नवम्बर को हम फाउंडेशन भारत संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। 6. बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के तहत ग्राम जागपुर एवं आमगांव में छापामार कार्यवाही कर एक लाख 55 हजार 500 रुपये का मुहआ लाहन एवं अवैध कच्ची शराब जप्त की गई है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आज ग्राम जागपुर एवं आमगांव में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम जागपुर मे श्रीमति पुष्पा कोहरे पति हेमराज के रिहायशी मकान से लगभग 37 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है। इसी प्रकार ग्राम जागपुर मे ही तालाब किनारे अलग अलग स्थानो से लगभग 20 किलो महुआ लाहन तथा लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई । इसके पश्चात ग्राम आमगाँव से 4-5 किलोमीटर अँदर जँगल मे अलग-अलग स्थानो से 105 प्लास्टिक के डिब्बों मे लगभग 2100 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया । मौके पर आरोपी नही मिलने पंर सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन नष्ट किया । 7 बालाघाट जिले में गत दिनो वारासिवनी के समीप ग्राम झालीवाड़ा के पास दो मोटरसाईकिल नकाब पोशो ने शहर के एक किराना व्यापारी पर हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिससे चेम्बल आफ कामर्स ने अज्ञात नकाब पोशो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। 8 बालाघाट जिले के 6 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 20 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 10 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2194 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2125 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 47 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।