सोमवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोकता नगर ट्रांसपोर्ट स्थित नवीन आरटीओ कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भोपाल आरटीओ संजय तिवारी के साथ नवीन आरटीओ का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अत्याधुनिक तरीके से बने नवीन आरटीओ के निरीक्षण करने के बाद बयान देते हुए कहा कि हमारे कई वाहन चालक जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और ट्रैक्टर चलाने के बाद वह सीधे यात्री वाहनों को चलाते हैं । ऐसे वाहन चालकों के लिए नवीन तकनीक से निर्मित किया गया ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है । इस ट्रैक पर वाहन चलाने के बाद ही अब वाहन चालकों को रिकॉर्ड देखने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन आरटीओ के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने समय मांगा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही उन्हें हरी झंडी देंगे वैसे ही नए आरटीओ भवन का लोकार्पण किया जाएगा ।