बिजली कर्मचारियों ने दी चेतावनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार, एक दिवसीय काम बंद हड़ताल कर जताया विरोध लापता दो बालको का शव तालाब से बरामद, 1 दिन पहले से थे दोनों लापता लालबर्रा पांढरवानी पंचायत की अनूठी पहल, दिव्यांगों को ई-ट्रायसायकल होगें निरूशुल्क चार्ज 1 काफी वर्षो से लंबित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम संगठन के आव्हान पर मंगलवार को मध्यप्रदेश विद्युत वृत संभाग बालाघाट, वारासिवनी और बैहर के समस्त वितरण केन्द्रों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया गया। संगठन के पदाधिकारियों व विद्युत कर्मचारियों ने पॉवर हाऊस समीप स्थित म.प्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। 2 बालाघाट जिले के मलांजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहगांव में लापता दो बच्चे का शव मंगलवार को तालाब से बरामद किया है। दोनों बच्चे १ दिन पहले सुबह लगभग ९ से लापता थे। पुलिस ने दोनों बालक शिवम् बिसेन और करन बिसेन का शव बरामद किया व पी एम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह ९ बजे से दोनों बालक शिवम व करण घर से लापता थे। दोनों पड़ोसी है और आपस में दोस्त है जिनके लापता होने पर परिजनों ने मलाजखंड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 3 बालाघाट जिले की लालबर्रा जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी के द्वारा एक बार पुनरू 5 अप्रैल को अनूठी पहल करते हुए दिव्यांगों के लिए अनूठा कार्य किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में दिव्यांगों की बेटरी चलित ई ट्रायसायकल को चार्ज करने के लिए 5 अप्रैल को पांढरवानी पंचायत भवन परिसर एवं गार्डन में निरू शुल्क चार्ज का शुभारंभ किया गया। जिससे दिव्यांगजन अपनी बैटरी चलित ई ट्रायसायकल को निःशुल्क चार्ज कर सकते हैं । 4 भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी का 41 वाँ स्थापना दिवस सादगी सेवाएं संयम और संकल्प के रूप में मनाया। बालाघाट नगर के प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक दूरियां बरतते हुए ध्वजारोहण किया वहीं आज कार्यकर्ताओं ने अपने.अपने घरों में भी पार्टी का ध्वज लगाया । जहां कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में अपना सांगोपांग देने का दृढ़ निश्चय इन्होंने लिया। वहीं जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडावंदन कर भारत माताए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जीए पंडित दीनदयाल उपाध्यायए कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के तेल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। 5 लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम कनकी की मोड़ पर मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे लालबर्रा की ओर से आ रहे ट्रक ने एक कनकी निवासी व्यक्ति को टक्कर मारकर पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक फरार हो गया ...वहीं ग्रामीणों ने भाग रहे कंडक्टर को घेराबंदी कर पकड़ लिया.... 6 जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, की अदालत ने आरोपी पुरूषोत्तम बिसेन , निवासी ग्राम सिंघई, थाना रूपझरको भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया। 7 - भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने आज भाजपा का 41 वा स्थापना दिवस पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल के निवास में सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों ने स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय, स्व. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, स्व. राजमाता सिंधिया एवं स्व. अटल बिहारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात पार्टी व देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल, प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ट प्रदेश सदस्य गौरव सिह पारधी, भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष छगन हनवत, कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक खरे, नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । 8 लालबर्रा नगर मुख्यालय स्थित हास्पिटल कालोनी मे श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रागंण में श्री रामकथा का आयोजन 1 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ प्रांरभ किया गया। जिसका समापन 0 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजन और महाप्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा। उक्त रामकथा के कथावाचक उत्तर प्रदेश के प्रयागरामज जगदीश भूषण मिश्र के मुखारबिंद से भक्तजन प्रतिदिन मंदिर प्रांगण मे पहुचकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे है।