क्षेत्रीय
04-Feb-2021

1 प्रभावित क्षेत्र होने से नक्सली अपनी पैठ जमाना शुरू कर देते है। लेकिन पुलिस जवानेा के द्वारा लगातार सर्चिंग कर उनके मंसुबो पर पानी फेरा जा रहा है। वही दूसरी ओर अब केन्द्र सरकार के द्वारा नक्सलियो पर रोक लगाने के लिए दो आदिवासी बाहुल्य जिलों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिममें बालाघाट जिले में एक बटालियन पहुच चुकी है वही मंडला में भी एक बटालियन है। यह दोनो जिले पड़ोसी नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ से लगे हुए हैं। इन दोनों ही जिलों में अर्धसैनिक बल की 6 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। वही मंडला मे इन कंपनियो का हेडक्वार्टर होगा। इस संबध में पुलिस महानिरीक्षक के पी वेंकेटेश्वरराव ने बताया कि बालाघाट मे एक बटालियन आ चुकी है और मंडला मे इसका हेडक्वार्टर बनाया जाएगा। जिससे नक्सलियो पर अंकुृश लगाया जाएगा। 2 मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई बालाघाट के द्वारा प्रांतीय आव्हान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर आज से जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। सहकारी कर्मचारियों ने १ फरवरी को मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी।बताया गया कि एक माह पूर्व से महासंघ के द्वारा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा मांगों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। 3 केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन थम नहीं रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के बेनर तले ६ फरवरी को कृषि कानून के विरोध में नगर के कालीपुतली चौक में धरना आंदोलन किया जाएगा। जिसका निर्णय ४ फरवरी को स्थानीय आ बेडकर चौक पर स्थित उद्यान में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया। 4 लालबर्रा मुख्यालय में स्थित उत्कृष्ट स्कूल मैदान में फाईटर इलेवन के तत्वाधान में स्वर्गीय निहाल सहारे की स्मृति में लालबर्रा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ 20 जनवरी को भव्य रुप से किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को फाइटर इलेवन लालबर्रा व खमरिया टाईटंस के बीच बेस्ट ऑफ थ्री का खेला गया जिसमें फाईटर इलेवन लालबर्रा ने अपना उत्कर्ष प्रदर्शन कर लालबर्रा प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया स समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, जनपद सदस्य किशोर पालीवाल, भाजपा मंडल महामंत्री प्रसन्न अवधिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि मे विजेता टीम को पुरुस्कृत किया गया.. 5 लालबर्रा में मंडी प्रांगण में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान एवं निधि समर्पण संग्रह अभियान कार्यालय से 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशाल भगवा बाईक रैली निकाली गयी जिसने नगर का भ्रमण किया । इस रैली में रामभक्तों ने लालबर्रा खंड में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जनजागरण के लिए विशाल भगवा बाईक रैली का आयोजन किया गया , जिसमें नगर भ्रमण एवं सभी मंडलों का भ्रमण किया गया । 6. 2 फरवरी को राष्ट्रीय बजरंग दल बालाघाट के भरवेली प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय भरवेली के राम मंदिर में रखी गई आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिलेभर से आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के बीच विचार विमर्श के पश्चात कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष विवेक शिववंशी जिला महामंत्री सितेश ब्रम्हे की अनुशंसा से हिम्मत बसेने को जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रभार सौंपा गया हिम्मत बसेने ने लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की 7. वारासिवनी में ट्रैक्टर यूनियन के रोजगार उपलब्ध न होने को लेकर आज से आठ दिवसिय हडताल पर चले गये है । जिसके कारण नगर मे चल निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहे है । वही यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य नगर मे घूम घूम कर ट्रेक्टर न चलाने की अपील करते देखे जा रहे है । यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि ट्रेक्टर मालिकों के पास कोई काम न होने के कारण सभी ट्रेक्टर मालिक परेषान चल रहे है । वही रेत, मिट्टी, मुरूम, ईट सहित अन्य सामग्रियों की परिवहन दरे कम होने के कारण कुछ नही बच रहा है । 8. लालबर्रा पांडरवानी स्थित गार्डन के तालाब के जल स्तर को बनाए रखने के लिए पांडरवानी सरपंच अनीस खान, सचिव केशव मोहबे, रोजगार सहायक कृष्णा पंचेश्वर द्वारा लालबर्रा विकासखंड स्थित टेकाडी जलाशय से विधिवत शुल्क जमा कर टेकाडी का पानी लालबर्रा गार्डन स्थित तालाब में लाकर घटते जलस्तर को बनाए रखने का अनोखा प्रयास किया है, टेकाड़ी तालाब से लगभग 2 से 3 फीट पानी भरा गया है इस तरह अब तालाब में कुल ११ फीट पानी संग्रहित हो चूका है 10. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप जिले में शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 4 फरवरी को कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ग्राम हट्टा में सामुदायिक भवन के सामने 9 लोगों द्वारा 20 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया गया है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।


खबरें और भी हैं