क्षेत्रीय
15-Jun-2021

1 लंबे इंतजार के बाद जिले आज से अनलॉक हो गया. कलेक्टर सभाकक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया कि जिले को अनलॉक किया जाएगा. जंहा रविवार को जनता कर्फ़्यू जारी रहेगा,बाजार अपने तय समय मे खुल सकेंगे। जिसमे समाजिक, राजनीतिक, संस्कृति, खेल, बड़े आयोजन में जनसमूह एकत्रित होता है, इसलिए ये फिलहाल प्रतिबंधित रहेंगे.स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान के ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगे. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट ऑडिटोरियम, सभागृह बन्द रहेंगे. धार्मिक पूजा स्थल इस शर्त के साथ खोल दिए गए हैं कि 4 से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे. 2 नगर निगम के द्वारा जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुराने कुऍ जो सुख गाय है उन्हें पुनर्जीवित करने एवम जिनमे गंदगी पसरी हुई है उनकी सफाई अभियान चलाया जा रहा है ,नगर निगम के असिस्टेंट इंजिनीअर विवेक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विशु नगर,चंदन गांव मोक्षधाम स्थित कुओं की सफाई कार्य किया गया साथ ही जामुन झिरी कचरा घर जिसका नाम सुनते ही कचरों के ढेर की कल्पना दिमाग मे आती है ,उसकी तस्वीर बदलने नगर निगम द्वारा नवाचार किया जा रहा है जल शक्ति मिशन के नोडल अधिकारी विवेक चौहान ने बताया कि आज जामुन झिरी में सुगंधित पौधों का रोपण किया गया,साथ ही क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने 100 से अधिक गुलमोहर के पेड़ भी लगाए गए।इसके अलावा पहाड़ी पर सागौन के वृक्ष भी लगाए जायँगे।आज के प्रक्षारोपन कार्यक्रम में निगम कमिश्नर हिमांशु सिंग एवम एक्जेक्यूटिव इंजीनियर ईश्वर सिंग चंदेरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 3 जिला अस्पताल के सफाई ठेके को लेकर विवाद चल रहा था,जिसको लेकर सोमवार की शाम पुराने ठेकेदार ने सफाई कंपनी के सुपरवाइजर राकेश ठाकुर से मारपीट की,पीड़ित राकेश ठाकुर ने बताया कि सफाई कर्मियों का पुराना ठेकेदार अरुण चंदेल द्वारा ऑफिस में घुस कर पीड़ित के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई है,हमलावरों में अरुण चन्देल के साथ अन्य 3 युवक भी शामिल थे ,घायल युवक को जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया,जिसके बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की है। 4 वहीं युवक कांग्रेस नेता राहुल मालवीय के नेतृत्व में आज अस्पताल में हुई मारपीट के विरोध में कर्मचारियों में कलेक्ट्रेट पहुंचकर न्यायिक जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा, सफाई कर्मियों की सुरक्षा व जो मारपीट हुई है उसकी निष्पक्ष जांच की जाए ,इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 5 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 3 नए संक्रमित मिले है और 4 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 29 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 6 ऑड ईवन फॉर्मूले का उल्लंघन करने वाली दुकानों पर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर रहा था। इस व्यवस्था के अंतिम दिन मंगलवार को एक दुकान को प्रशासन द्वारा सील किया गया जबकि पांच दुकानों पर 5000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 28 लोगो पर 2800 रुपये जुर्माना किया गया। 7 आज जिला कोचिंग एसोसिएशन छिंदवाड़ा द्वारा शीघ्र कोचिंग प्रारम्भ करवाने व कोचिंग से सम्बंधित विभिन्न परेशानियों के निराकरण हेतु कलेक्टर के समक्ष विवेक बंटी साहू जिलाध्यक्ष भाजपा के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया गया।जानकारी देते हुए कोचिंग असोसिएशन से आभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जिला कोचिंग एसोसिएशन के किसी एक पदाधिकारी को आधिकारिक रूप से आपदा प्रबंधन समिति में समिल्लित करने आश्वासन दिया गया,साथ ही सुमन से चर्चा में उनके द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही सरकार से आदेश प्राप्त होने कोचिंग प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी जाएगी। 8 तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं यदि जनवरी से अब तक सड़क हादसों के आंकड़े बताए तो लगभग एक सौ 56 भीषण सड़क हादसे हुए इन हादसों में एक सौ 68 लोगों ने अपनी जान गवाई है वही 394 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं आंकड़ों के मुताबिक औसतन हर रोज एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई है अधिकांश सड़क हादसे बेलगाम रफ्तारऔर शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से हुए हैं।कोरोना कॉल मेंअप्रैल से मई तक लोग अपने घरों में कैद थे इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा भी तेजी से घटा था 2 माह में 48 दुर्घटनाएं हुई अनलॉक होते ही महज 10 दिनों में एक दर्जन गंभीर सड़क हादसों में 12 लोगों की जान चली गई। 9 कल शाम लगभग 7:00 बजे कैलाश मिश्रा नामक एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ दूध और दही लेकर कलेक्ट्रेट शिकायत करने पहुंचा, उसका यह कहना था क्षेत्र की डेरी में पनीर बनाने के लिए उसने दूध लिया था, लेकिन दूध को जब फाड़ने के लिए निम्बू इत्यादि से प्राय किया गया तो नहीं फटने की वजह से उसे शक हुआ और सैंपल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे, जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा जांच की गई व सैंपल भोपाल पहुंचाया गया। 10 मैं कोरोना वालंटियर टीम के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद तिवारी,युवा समाजसेवी डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा, लता नागले ,मीनाक्षी स्वामी,डाक्टर महेश बनदेबार ,पवन विश्वकर्मा, नीतू, विजेता पहाड़े ने सोमवार को ग्राम सारना के ग्रामीणों वैक्सिनेशन के लिये जागरूक करते हुए कहा की हम ने खुद ने भी अपना टीकाकरण करवाया है हम स्वस्थ हैं तो आप क्यों नहीं रह सकते टीकाकरण करवाने से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है, साथ ही वैक्सीनेशन के लिए विशेष रूप से प्रेरित कर रहे है। एवं लोगों को मास्क लगाने सैनिटाइजर का उपयोग करने पर्याप्त दूरी बनाने के लिए समझाइश दे रहे है । 11 जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में विगत 4 वर्षों से पेयजल समस्या से वार्ड वासी परेशान हैं lजिसकी शिकायत एसडीएम मधुबन राव धुर्वे को की गई lअपनी शिकायत में वार्ड वासियों ने बताया कि उनके घरों में नल के पानी का फोर्स अत्यधिक धीमा हैl जिस के निराकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू वार्ड पार्षद श्रीमती लता भमोरे के सहयोग से पाइप लाइन विस्तार का कार्य नपा. द्वारा किया जा रहा था | जिसे भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कर कार्य बंद करवा दिया है |जिससे सभी वार्ड वासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं| 12 जुन्नारदेव सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में भी आंधी तूफान का कहर बरपा हुआ है जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 8,16 ,5 सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में वृक्ष गिरने से घर दब गए हैं l ग्राम पंचायत डूंगरिया पनारा के रमेश धुर्वे के घर के ऊपर पेड़ आंधी तूफान से गिर गया l किसी किस्म की जनहानि नहीं हुई परंतु मकान की शीट पूरी तरीके से टूट गई l रमेश धुर्वे ने शासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है। 13 सकल जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं तारण तरण नवयुवक मंडल ने कोविड गाईड लाईन के अनुसार जेष्ठ शुक्ल पंचमी के शुभ दिन माँ जिनवाणी को समर्पित श्रुत पंचमी महोत्सव मनाया।इस अवसर पर नगर के समस्त दिगम्बर जिनालयों एवं चैत्यालयों सहित जैन समाज के घरों घर माँ जिनवाणी की आराधना, पूजन, भक्ति की गई।सारे दिन ऑनलाइन आयोजन में हिस्सा लेकर जैन श्रावक - श्राविकाओं ने श्रुत पूजन, जिनवाणी भक्ति, मंगल प्रवचन, साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ स्वाध्याय का लाभ लिया और जिन शासन की मंगल प्रभावना की।


खबरें और भी हैं