मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में कोरोना नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-मंथन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने की रणनीति पर काम करना होगा। तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका बच्चों के लिए आई.सी.यू वार्ड, ऑक्सीजन बेड्स पर्याप्त उपकरण, दवाओं और उपचार सामग्री मुहैया कराने के लिए सभी जिलों में काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास गतिविधियाँ और जन-कल्याण के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। इनके लिए धन की व्यवस्था करना होगी साथ ही आय के अन्य स्रोतों और वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में विचार करना होगा। गरीबों के कल्याण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तलासने होंगे