क्षेत्रीय
13-Mar-2021

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने राज्य के किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. तेज हवा के साथ बारिश के चलते कई जिलों में किसानों की खड़ी फसलें कहीं-कहीं पूरी तरह तो कहीं-कहीं 50 परसेंट तक आड़ी हो चुकी हैं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के चलते चना, मसूर से लेकर गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को अब सरकार से उम्मीद है.सागर में भी कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई जिसमे कई फसलों को नुकसान पहुचा है इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई होगी,प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे


खबरें और भी हैं