क्षेत्रीय
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को मंगलम संस्था और एकता परिषद के संयुक्त तत्वधान में महिला जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी बड़ी संख्या में है। इस समाज के लोग अपने बच्चियों को पढ़ाने में पीछे रहते हैं इसलिए हर आदिवासी महिला को अपनी बच्चियों को पढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।इस मौके पर आदिवासी समाज की रामदेई आदिवासी, भागेती आदिवासी, पिस्ता आदिवासी को सम्मानित किया गया। साथ ही सहरिया आदिवासी समाज की दस गांव की महिला मुखिया इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।