क्षेत्रीय
23-Apr-2021

छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में स्थित एक फैक्ट्री में केमिकल ब्लास्ट हो गया। घटना शुक्रवार शाम की है। जिस वक्त ब्लास्ट हुआ फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे जो केमिकल ब्लास्ट की चपेट में आ गए। घटना में एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रैफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के पांढुर्ना स्थित ड्रायटेक फैक्ट्री में सब्जी के खाद्य पदार्थ और पाउडर तैयार किया जाता है। । हादसे में घायल हुए मजदुरों को साथी मजदूरों की मदद से तत्काल अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। जिले में आज भी कोरोनॉ प्रोटोकाल के अंतर्गत करीब तीन दर्जन शवो का अंतिम संस्कार किया गया। इन्हें संदिग्ध मानते हुए भले ही पीपीई किट पहनाकर , पूरी सावधानी से अंतिम संस्कार किया गया। परन्तु स्वास्थ विभाग के आंकड़ो का अभी भी व्यपार चल रहा है। अभी भी हर दिन 50 से अधिक पाजीटिव मिल रहे है। जिसके कारण अस्पताल की व्यवस्था बौनी साबित हो रही है। हालाकि प्रशासन के द्वारा अब ग्रामीण अंचलों से निकलने वाले मरीजो को जिला पंचायत के माध्यम से निर्धारित दवाएं वितरीत की जाएगी। जिला अस्पताल के सामने स्थित ढगे मेडिकल के द्वारा कथित तौर पर लगभग 132 लोगो को फ्री में फेबिफ्लू दवा वितरित की जानकारी लगी। जिसे मीडिया में भी झूठी वाहवाही बटोरने का लिए प्रकाशित करवा दिय्या गया।एक व्यक्ति ने इस बात की शिकायत भी की है वे स्वयं5 घंटे लाइन में लगे रहे परन्तु वंहा पैसे लेकर भी दवा नही मिल पाई और संचालक द्वारा अपने परिचितों को पहले दवा तो दी पर निःशुल्क नही। उंन्होने इसकी जांच की मांग भी की है। सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता जो अस्पताल मे जाकर व्यवस्था देखने के नाम पर जमकर हंगामा किये और अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल भी उठाए। बताया जा रहा है कि ऊक्त नेता ने अस्पताल की अव्यवस्था पर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया। लेकिन बाद में उन्हें जिला अस्पताल में हंगामा करके डॉक्टर और स्टॉफ के आरोप में पुलिस ने धारा 353,186,188,269,506 IPC, 51(b) disaster management act, 3/4 doctors protection act के तहत गिरफ्तार कर लिया। अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने सिंगोड़ी क्षेत्र वासियों की अस्पताल में व्यवस्था और सुविधा की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड सेंटर को ऑक्सीजन युक्त सेंटर बनाने और सभी आवश्यक उपकरण दवाईयां ओर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को लिखा पत्र और कहा की यह सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है जिसमे 40 ग्राम के लोग आते है। कोरोना योद्धा के रूप में अपनी कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर आशीष यादव की 5 अप्रैल को मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इनके सेवाभावी एवं प्रेरणा दाई कार्य के लिए विभाग के जिले के समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की ओर से अपने व्यक्तिगत सहयोग से ₹100000 की धनराशि सहयोग के रूप में इनके परिवार को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी सी चौरसिया के दिशा निर्देशन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के बजाज एवं जिला मीडिया अधिकारी डॉ प्रमोद वासनिक, द्वारा इनके माता पिता को प्रदान किया गया। रामाकोना की बृहताकार सोसायटी की राशन दुकान फिर चर्चा में है ।दो माह का राशन उपभोक्ताओं को निःशुल्क करना है लेकीन वितरण करने हेतू रखें गये हेल्पर ( वितरक ) द्वारा उपभोक्ताओं से इस की राशी वसुली मामला उजागर हुआ तो समिति प्रबंधक ने इसे वितरक की गलती की गलती होना बताकर मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है । और पैसे लौटाए जाने लगे। राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर जनपद सदस्य सुमन दिनकर पातुरकर ने शुक्रवार को समिति प्रबंधक पत्र देकर वितरण के सम्बंध में जानकारी मांगी है। पांढुर्ना में लॉक डाउन का असर खत्म होते जा रहा है, अधिकारियों के द्वारा निगरानी के अभाव में नगर के मुख्य मार्गो सहित गुजरी बाजार , राजीव गांधी मार्केट, के दुकानदारों ने अपनी दुकान आधा शटर खोलकर जमकर बिकवाली की, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। अधिकारियों की गैरमौजूदगी में उनके अधीनस्थ के उदासीन रवैया के कारण लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं कई दुकानदार शटर खोलकर दुकानों के अंदर 10 से अधिक ग्राहक एक साथ दुकान के अंदर बुला ले रहे है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल से “योग से निरोग” कार्यक्रम की वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशव्यापी शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड संक्रमण से ग्रसित होम आइसोलेटेड मरीजों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य, आत्मबल एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रशिक्षित योग शिक्षक के द्वारा प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होम आइसोलेटेड मरीजों से सुबह शाम योग एवं प्राणायाम के माध्यम से मरीज अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकेंगे पांढुर्ना में लॉक डाउन का असर खत्म होते जा रहा है, अधिकारियों के द्वारा निगरानी के अभाव में नगर के मुख्य मार्गो सहित गुजरी बाजार , राजीव गांधी मार्केट, के दुकानदारों ने अपनी दुकान आधा शटर खोलकर जमकर बिकवाली की, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। अधिकारियों की गैरमौजूदगी में उनके अधीनस्थ के उदासीन रवैया के कारण लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं कई दुकानदार शटर खोलकर दुकानों के अंदर 10 से अधिक ग्राहक एक साथ दुकान के अंदर बुला ले रहे है ।


खबरें और भी हैं