1. एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं । जबकि 42 मरीज होकर घर पहुंचे हैं । वहीं प्रदेश में 307 एक्टिव केस हैं । ये जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने है । 2.कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव शुरू हो गए हैं । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग को भंग कर दिया । हालांकि मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले ही अपनी इच्छा से मीडिया अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कही थी । उनकी इच्छा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया विभाग को बंद कर दिया है । हालांकि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे । इतना ही नहीं हाल ही में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भारत जोड़ो अभियान में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । 3.गुरुवार को राजधानी भोपाल में ईडी ने बड़ी छापामार कार्रवाई की । ईडी द्वारा यह छापा पीपल्स ग्रुप के ठिकानों पर मारा गया । पीपुल्स ग्रुप में विदेशी फंडिंग को लेकर यह कार्रवाई की गई है । बताया जा रहा है कि इस ग्रुप को भी विदेशों से करोड़ों रुपए की फंडिंग हुई है जिसके दस्तावेज ईडी द्वारा खंगाले गए हैं । 4.गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित हुई । पत्रकार वार्ता को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा , महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल , मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रुप से संबोधित किया । इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सड़कों पर निकल कर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने पर सवालिया निशान खड़े किए । कांग्रेसियों ने संयुक्त रुप से शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कुपोषित बच्चों के मामले में नंबर एक है । और महिला एवं बाल विकास विभाग के पास भरपूर बजट होने के बावजूद भी कुपोषण दूर नहीं हो पा रहा है और सरकार सिर्फ मध्य प्रदेश को इवेंट प्रदेश बनाने में लगी है । 5.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति द्वारा 19 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया गया है । बुधवार को समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश भर में जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपे गए । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया , प्रदेश संयोजक प्रमोद तिवारी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा । प्रदेश संयोजक प्रमोद तिवारी ने बयान देते हुए बताया कि उनकी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन को बहाल करना , शेष महंगाई भत्ता शीघ्र प्रदान करने , रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को चालू करने , 20 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को पूरी पेंशन देने , संविदा कर्मचारियों को नियमित करने सहित कुल 19 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।