क्षेत्रीय
14-Jun-2021

रायसेन जिले की गोहरगंज उप जेल में जेलर आशीष मांझना के प्रयासों और स्वस्थ्य विभाग की विशेष पहल से कैंप लगाकर 18 से 45 के बीच के सभी 46 कैदियों का वैक्सीनेशन किया गया। जेलर आशीष मांझना की सजगता के चलते होशंगाबाद रेज में आने वाली सभी जेलों में गोरहगंज उप जेल में कोरोना की पहली ओर दूसरी दोनों लहरों में एक भी कैदी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।


खबरें और भी हैं