क्षेत्रीय
27-Feb-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की योजना को साकार करने के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में शनिवार को सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग भोपाल द्वारा पुराना सचिवालय स्थित उद्यानिकी कार्यालय में "एक जिला एक उत्पाद"( अमरूद ) को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में राजधानी भोपाल के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया । वही प्रशिक्षण शिविर में फल फूल और सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इसके अलावा रातीबड़ से आए किसान ने बताया कि उन्होंने पारंपरिक खेती के साथ अपने खेतों में अमरूद की खेती भी शुरू की है जिससे उन्हें खासा मुनाफा हो रहा है ।


खबरें और भी हैं