1 सावधान, कोतवाली टीआई मांग रहे उधार रुपए थानेदार की आईडी हुई हैंक, साइबर सेल जांच में जुटा 2 खजरी रोड में शराब दुकान हटाने की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने दी परशुराम जयंती और ईद की बधाई 4 राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने मांगा बजट यूनिवर्सिटी के साथ अन्याय को लेकर जताया विरोध किसान के खेत से गेहूं के बोरे चोरी जांच में जुटी पुलिस शहर में सोशल क्राइम रोकने वाली पुलिस को भी अब साइबर अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं। सोमवार को शहर के कोतवाल सुमेर सिंह जगेत की फेसबुक आईडी हैंक हो गई। जिसमें कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत के नाम से बात करने वाले ठग ने लोगों से 15000 और 25000 रुपए कुछ समय के लिए उधार मांगे। अपराध पर नजर रखने वाले कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत को जैसे ही इस बात की खबर लगी उन्होंने तत्काल साइबर सेल में संपर्क करके फर्जी आईडी के खिलाफ शिकायत की है। जबकि अपने परिचितों और सभी शहर वासियों से उन्होंने संबंधित ठग से आर्थिक लेन-देन को लेकर सावधान रहने की अपील की है। राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अपने सौपे गए ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के साथ शासन के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जब से यूनिवर्सिटी बनी है। तब से अब तक कोई भी फंड यूनिवर्सिटी में नहीं दिया गया है। जबकि यूनिवर्सिटी का कार्यालय भी कॉलेज की लाइब्रेरी में चल रहा है। विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग विद्यार्थियों के द्वारा की गई। वार्ड क्रमांक 20 रेलवे रैक प्वाइंट के पीछे भारतीय रेलवे हम्माल मजदूर संघ के द्वारा क्षेत्र मे स्थित देवी मंदिर का जीणोद्धार किया गया है। जिसके बाद यहां पर अष्ट भुजाधारी माता रानी की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में 3 मई से लेकर 11 मई तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह,शतचंडी यज्ञ और घटस्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर भारतीय रेलवे हम्माल मजदूर संघ द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत व्याख्यानमाला का आयोजन वृंदावन लॉन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त कैप्टन भारतीय सेना के दिलावर सिंह डोंगरा और मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय समरसता गतिविधि के सह प्रमुख रविंद्र के द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। ईद का त्यौहार 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन एक साथ शहर के तीन स्थानों पर सुबह 730 बजे और 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर निशादउद्दीन खान ने बताया कि मंगलवार को शहर के तीन स्थानों जिसमें बड़ी ईदगाह और जामा मस्जिद में सुबह 730 बजे जबकि छोटी ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। अंजुमन कमेटी के सदर ने बताया कि बड़ी ईदगाह में ईदुलफित्र की नमाज हाफिज हसीबुल्लाह कमर, जामा मस्जिद में मुफ्ती नाहिद अशरफी साहब, सुबह ठीक 730 बजे नमाज अदा कराएंगे। जबकि छोटी ईदगाह में ईदुलफित्र की नमाज हाफिज जियाउद्दीन साहब ईद की नमाज अदा कराएंगे। अंजुमन सदर ने तमाम अवाम से वक्त पर ईदगाह और मस्जिद पहुंचने की गुजारिश की है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा ग्रामीण और नगर निगम ग्रामीण संगठन के द्वारा सोमवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस नेता अमित सक्सेना ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद की बोरी के मूल्य को कम किए जाने, गेहूं फसल पर बोनस देने, सोसाइटी में साख सीमा में वृद्धि करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा ग्रामीण और नगर निगम ग्रामीण कांग्रेस के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत चारगांव प्रहलाद निवासी किसान अनिल चौधरी के खेत के कमरे में रखा गेंहू बीते दिन अज्ञात चोरों के द्वारा गायब कर दिया गया। किसान अनिल चौधरी ने बताया कि लगभग 50 क्विंटल गेहूं उन्होंने अपने खेत के गोदाम में रखा था। आज सुबह गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया गया है। जिसमें से लगभग 70 बोरी गेहूं की गायब है। उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर ब्रह्म समाज कल्याण मंडल महिला समिति के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाज की महिलाओं के द्वारा वेशभूषा और थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रत्येक माह की 1 तारीख को शासन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का आयोजन किया जाता है। रविवार को अवकाश होने के कारण आज सोमवार के दिन दो मई को इसका गायन किया गया। इस मौके पर सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर ब्रह्म समाज कल्याण मंडल महिला समिति के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाज की महिलाओं के द्वारा वेशभूषा और थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा वृद्ध आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन कराया जा रहा है। जिसका सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर हवन पूजन और भंडारे का वितरण भी सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा किया गया। खजरी रोड पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एक बार फिर शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। शराब दुकान हटाने के लिए देर शाम तक चर्चा होती रही।