1 जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रखे जाएंगे। इनमें केवल दवाइयों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों, प्रतिष्ठानों को ही छूट दी जाएगी। आगामी 21 से 31 मार्च 2021 तक रेलवे को छोड़कर शेष लोक परिवहन के वाहनों का महाराष्ट्र आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में व्यापारिक संगठनों और समिति के अशासकीय सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी बाज़ार एक साथ रविवार के दिन बंद रहेंगे। 2 शुक्रवार को भी कोरोना के 29 संक्रमित के मिलने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 200 के पार हो चुकी है जबकि अब भी सैंपल 320 सैंपल ओं की रिपोर्ट आनी बाकी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है। कलेक्टर द्वारा मास्क पहनने एवम शोशल डिस्टेसिंग की अपील बार बार की जा रही है 3 लोकतंत्र की रक्षा व तिरंगे के सम्मान को लेकर कांग्रेस ने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। यह तिरंगा यात्रा आज 20 मार्च शनिवार को दोपहर 1 बजे से स्थानीय राजीवभवन से प्रारंभ होगी । यह यात्रा स्थानीय फव्वाराचैक मे स्थापित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत जेल तिराहे पर स्थापित राष्ट्रनेत्री इंदिराजी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेगी । और अंबेडकर चैक में सभा के रूप में बदल जाएगी 4 नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 19 और 20 मैं पानी की पिछले 4 दिनों से सप्लाई नहीं होने के कारण वार्ड वासी खासा परेशान हो चुके है। टैंकरों से सप्लाई के उनके कामकाज, उनकी दैनिक वेतन मजदूरी प्रभावित होने लगी। जिसके चलते आज उन्होंने खाली मटके लेकर नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया और पानी की मांग को लेकर मटके वहीं फोड़ दिए इस दौरान पहुंचे वार्ड के पूर्व पार्षद एवं अन्य लोगों ने कार्यपालन यंत्री एन एस बघेल को ज्ञापन देते हुए पानी सप्लाई की मांग की। 5 मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के पांचवें फ्लोर से एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया वह नीचे कूदने ही वाला था कि वहां मौजूद वार्ड बॉय एवं अस्पताल कर्मी उसे बातों में उलझा कर पकड़ लिए काफी मशक्कत के बाद उसे ऊपर उठाया और वार्ड में पहुंचा कर मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि युवक मानसिक रोगी है और साथ-साथ नशे का भी आदी होने के कारण उसने अजीबोगरीब हरकत करने का प्रयास किया । बताया जा रहा है कि वार्ड बाय सुनील असराठी, सुरक्षाकर्मी शुभाश आहके एवं निजी एंबुलेंस के कर्मचारियों ने मनोरोगी युवक के मंसूबों को नाकाम करके उसकी जान बचाई। 6 शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के द्वारा कुरान की 26 आयतों पर आपत्ति करने के विरोध में आज पांढुर्णा एनएसयूआई ब्लाक कार्यकारिणी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मांग की है इस अवसर पर ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष अवेज सौदागर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 5 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं वे क्षेत्र के विकास के लिए हर गांव को मॉडल कैसे बनाया जा सके, इस दिशा में लोगों से सलाह ले कर रोडमैप तैयार कर रहे हैं। इसी दिशा में आज उंन्होने ग्राम पंचायत पवर्तघोघरी, डोडासेमर, कटकुही, खुमकाल, बरेलीपार, मोरछी, चिखलार, सुरनादेहीकला, मालनी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया । 6 जिला अभिभावक कल्याण संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर, सभी सरकारी एव निजी स्कुलो को तत्काल बंद किये जाने की मांग की। साथ ही 1 अप्रैल से जो कक्षा 1 से 8 तक छोटे बच्चों के स्कुल खोलने का फैसला लिया गया है उसे भी तत्काल वापस लिया जाये,। ज्ञापन सौपने वालो में संघ के नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, रितेश राय, विनोद बुनकर, माखन राय, हरीश बेले, जय साहू, अनुज चैकसे, जय शर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक कल्याण संघ के सदस्य उपस्थित थे। 7 श्रीमद भागवत महापुराण का संगीतमय पाठ परासिया में महाराष्ट्र बैंक के पीछे वार्ड 15 में , 19 मार्च से प्रारंभ हो रहा है श्रीमद भागवत कथा का वाचन अनुराग कृष्ण शास्त्री महाराज वृदांवन के द्वारा किया जाएगा। आज कलश यात्रा निकाली गई। भागवत कथा आयोजक आनन्द राव चिल्हाटे ने बताया कि 20 मार्च को परिक्षित जन्म,भगवान के 24 अवतार का वर्णन किया जाएगा । 26 मार्च को हवन पूजन एवं महाप्रसाद भंडारा होगा। 8 पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय मजदूर संघ द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नामज्ञापन सौपा। जिसमे उंन्होने हर स्तर की पेंशन में सुधार के बारे में चर्चा की। 9 विधायक जुन्नरदेव सुनील उईके ने शासकीय स्कूल कटकुही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित छात्राओं से आगामी परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बच्चों को आगामी परीक्षा की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। 10 लगातार दूसरे दिन भी खनिज विभाग की टीम के द्वारा जिले के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । मिली जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं महेश नगपुरे ने अलसुबह शुरू किये निरीक्षण के दौरान अलग-अलग मार्गों एवं खनिज नाको सहित संलग्न घाट क्षेत्रों का क्रमिक निरीक्षण करते हुए, रेत परिवहन के वाहनों की जांच की उन्होंने मोहखेड़, चांद, चोरई, अमरवाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया और चैरई छेत्र में खनिज रेत का बगैर अभिवहन पास के परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना चैरई की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। 11 विगत 50 वर्षों से अनवरत रूप से जिन शासन की मंगल प्रभावना के साथ जिनवाणी के प्रचार प्रसार एवं विविध जनहित के कार्याे के लिए श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, प्रियकारिणी महिला मण्डल एवं वृन्द बालिकाओं द्वारा पुष्पलता जैन यानी जीजी बाई को स्वाध्याय भवन गोल गंज में सम्मानित किया गया।सभा मे मण्डल के अध्यक्ष शांतिकुमार पाटनी, कोषाध्यक्ष विजय कौशल, मंत्री अशोक वैभव, फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन सहित प्रमोद पाटनी, विमल जैन, ऋषभ शास्त्री, प्रत्यूष जैन, वर्धमान जैन सहित अन्य सदस्यों ने जीजी बाई के कार्यों की सराहना कर उनका अभिनन्दन किया। 12 पहले भी छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ की पहल पर कोरोना संक्रमण के पहले दौर में रविवार को पूरे शहर के लिए बंद लागू करने का प्रयास किया गया था। और एक बार फिर छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ एवं अन्य व्यापारियों की पहल पर रविवार को फिर से बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापारियों की मांग पर इसे बंद किया जा रहा है । इसके साथ ही रात में 10रू00 बजे से सुबह 6रू00 बजे तक प्रतिदिन केमिस्ट एवं खानपान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद रखे जाएंगे इसके लिए शासन के निर्देश जारी हुए हैं। 13 पंडित भुवनेश्वर प्रसाद शास्त्री के द्वारा सोनपुर, वार्ड 24 में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए, प्रभु के प्रेम की लीलाओं का वर्णन किया गया। 14 जुन्नारदेव में जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनावों में बेहतर परिणाम के लिए कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद करते हुए उनके सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर उपस्तिथ नेताओ और कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष के सामने अपनी बात रख सुझाव भी साझा किये। बैठक में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती , महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे , महामंत्री रंजीता डेहरिया , नीलू कवरेती , लीना चैरसिया , पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा , आदि उपस्थित रहे। 15 गौशाला के क्रियान्वयन और संचालन को लेकर अमरवाड़ा विधानसभा के जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी उत्तम सिंह ठाकुर ने पटनियाँ महिला स्व सहायता समूह की तारीफ की। श्री ठाकुर ने कहा कि पटनिया गौशाला पूरे जिले में गौसेवा के लिए मिसाल बन सकती है बस इसी तरह स्व सहायता समूह और ग्राम पंचायत अपने मेहनत और प्रयासों से प्रयत्न शील रहे। 16 रेलवे कांटेक्टर के अंतर्गत कार्य करने वाले दर्जनभर श्रमिकों को पुल की पुताई का भुगतान नहीं मिला। जिसकी शिकायत उन्होंने जिला श्रम अधिकारी से की है, जानकारी के अनुसार झिलमिली रेलवे पुल क्रमांक 155 की पुताई 20 फरवरी से 28 फरवरी तक की गई जिसका करीब ₹86000 भुगतान बकाया है हालांकि इस मामले में रेलवे अधिकारी का कहना है कि उन्होंने पहले भी मध्यस्थता करके कांटेक्टर और श्रमिको के बीच मध्यस्थता करके उन्हें 30000 रु दिलवाई है और एक बार फिर वे प्रयास कर रहे हैं। 17 आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक पातालेश्वर मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के वार्षिक कार्यक्रम राम जन्मोत्सव, हनुमान जयंती, हिंदू नववर्ष की योजना बनाई गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद महाकोशल प्रान्त सह मंत्री ललित पारधी ने कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए आगामी विषयो बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग, प्रखंड की बैठक आदि की जानकारी दी।