कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी 39 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना अस्पताल पुलिस चौकी में मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतक उमेद पिता तेजलाल बघेले सोमवार की सुबह तेंदूपत्ता तोड़कर घर लौटा जिसकी तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने डॉ. लिल्हारे के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार बाद उमेद की मौत हो गई जिसे मृत हालत में जिला अस्पताल लाया गया। भौतिक सुख, धन वैभव को त्याग कर आत्मा को परमात्मा की प्राप्ति और आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने ज्वेलरी व्यापारी राकेश पिता इंदरचंद सुराणा अपनी पत्नि लीना सुराना और ११ वर्षीय पुत्र अमय के साथ जैन धर्म की दीक्षा ले रहे है। दीक्षार्थी मुमुक्षु राकेश सुराना, मुमुक्षु लीना सुराना ने बताया कि कितना भी धन कमा लो सभी यही धरा रह जाना है। आध्यात्मयोगी महेन्द्र सागर के बालाघाट आगमन पर उनके विचारों और प्रेरणा से प्रेरित होकर दीक्षा लेने का मन बनाया। इस संसार में जीवन जीना है तो आत्मा का उत्थान और परमात्मा प्राप्ति का एक मार्ग मोक्ष है। जिला सेन समाज बालाघाट की बैठक सोमवार को शहर के दिनदयाल पुरम कॉलोनी स्थित सेन समाज के कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन सर्व समति से किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष मदनलाल चावके को नियुक्त किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष, सचिव, महामंत्री और अन्य पदों पर भी नियुक्ति की गई। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल माझापूर बालाघाट कैम्पस में शनिवार को १० दिवसीय स्पीड रोलर स्केटिंग समर कैम्प का समापन किया गया। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और सभी कोच को भी सम्मानित किया गया। जिसमें भारी संख्या में अभिभावक और बच्चों ने भाग लिया और सभी ने १० दिनों तक बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मितेश शुक्ला , प्राचार्य सतपुड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज अंशुमन तिवारी प्राचार्य सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल का विशेष योगदान रहा। विश्व शांति का संदेश देने वाले महाकारूणिक तथागत गौतम बुद्ध का २५६६ वां अवतरण दिवस बुद्ध पूर्णिमा सोमवार को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बौद्ध अनुयायियों ने सुबह आबेडकर चौक में पहुंच डॉ. बाबा साहब आबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर वंदना किया। बौद्ध विहारों में भी तथागत गौतम बुद्ध की पूजा वंदना कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों की प्रथम परिचायक बैठक बालाघाट भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई सर्वप्रथम भाजपा बालाघाट जिला महामंत्री मौसम हरिनखेडे द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर और बालाघाट भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय सुखदेवे के द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही तथागत गौतम बुद्ध जयन्ती मनाई गई जिस अवसर पर जिला महामंत्री मौसम हरिनखेडे ने सभी को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा का एक अभिन्न अंग है और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का काम निचली बस्तियों में झुग्गी बस्तियों में रह वासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करना है