क्षेत्रीय
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने अपनी पत्नी को विभाग में संयुक्त संचालक बनाया है । जिसे लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने उन पर हमला बोला । उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा प्रभु राम चौधरी खुद फेलुवर हैं । और वह पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की कमान देकर प्रदेश को खतरे में डाल रहे हैं । ऐसा करने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी । इतना ही नहीं वे अपने विभाग का निर्णय तक नहीं ले पाते ।