क्षेत्रीय
10-Nov-2021

जबलपुर में कंचा खेलने के विवाद में फायरिंग 1 जबलपुर में कंचा खेलने के विवाद में दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। दो पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हुए हैं। एक घायल को मेडिकल रेफर कर दिया गया है। हनुमानताल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 2 जबलपुर में पुलिस ने बदमाश और वसूली गैंग के सरगना महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलान को धर दबोचा है. पुलिस ने महादेव अवस्थी के पास से 10 लाख रुपये कैश, चाकू, रजिस्ट्री के कागज और अन्य कई हथियार बरामद किए हैं. दरअसल, पुलिस ने महादेव के बेटे यश को रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया था. यश से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि महादेव अवस्थी वूसली, अड़ीबाजी सहित मकान-दुकान और प्लॉट पर कब्जा करने में माहिर है. पुलिस ने महादेव के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. 3 बरेला थाना क्षेत्र गौर स्थित 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गौर पुलिस चौकी के थाना प्रभारी नितिन पांडेय के द्वारा मामले में लापरवाही व केस को दबाने के आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय यादव महासभा के ग्रामीण अध्यक्ष रामकुमार यादव,भरत सिंह,प्रदेश महामंत्री रामदास यादव सहित बड़ी तादाद में यादव महासभा के लोग एसपी कार्यालय पहुँचे और एसपी को ज्ञापन देते हुए थाना प्रभारी गौर चौकी नितिन पांडेय के निलंबन की मांग की,, 4 जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हादसे होते आ रहे है,हादसे का कारण पता चलता है की वाहन ओवरलोड था इस वजह से ये हादसे हो रहे है,पुलिस लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करती आ रही है इसके बाद भी ओवरलोड वाहन चलना बन्द नही हो रहे है,आज भी ओमती थाना पुलिस ने मजदूरों से भरी पिकअप वाहन को जप्त किया जिसमें की भेड़ बकरियों की तरह मजदूर भरे हुए थे,बताया जा रहा है कि ये मजदूर शहडोल से नरसिंहपुर जा रहे थे........ 5 जबलपुर नगर निगम ने इस वर्ष राजस्व वसूली का लक्ष्य 210 करोड़ रुपए रखा है लेकिन अभी तक यह आंकड़ां 100 करोड़ भी नहीं पहुंचा है । इसके पीछे निगम ने कोरोना काल को मुख्य कारण बताया है । 6 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये। दो दिनों की यह प्रतियोगिता एमएलबी स्कूल के सामने स्थित खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मैदान पर आयोजित की गई थी। मध्यप्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच जबलपुर और खंडवा जिले की टीमों के बीच खेला गया । इस संघर्षपूर्ण और रोचक मुकाबले में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुये जबलपुर ने खंडवा को 2 अंकों से मात देकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।


खबरें और भी हैं