क्षेत्रीय
25-Nov-2020

1 जिले में 12 पाजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2074 हो चुकी है वहीं जिसके बाद अब कोरोना संक्रमण के 117 सक्रिय मरीज उपचार करवार रहे हैं। कुल 12 पाजिटिवों में से आधे तो शहर के ही रहवासी हैं। जिसके कारण एडीएम रानी बाटड ने छिंदवाड़ा के वार्डक्रमांक दो, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, चक्कर रोड, कुक ड़ा जगत, पुलिस लाइन, आनंद नगर सनराइज स्कूल के आस पास एपीसेंटर एवं कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए चिन्हित मकानों को ब्लाक किया गया है। 2 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चैरसिया द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरईकला का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर चैक करने पर 9 अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये तथा कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द सख्त कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा । 3 शहर की जनता इन दिनों सब्जियों में मंहगाई से जूझ रही है। पालक-मेथी-धनिया को छोड़ दे तो ऐसी कोई सब्जी नहीं बची जो 40 रुपए किलो से कम बिक रही है। सबसे अधिक मंहगाई आलू प्याज टमाटर में आ चुकी है। अचरज की बात तो यह है कि जिस समय टमाटर 15 रूपए किलो से नीचे बिकता है उस दौरान भी टमाटर मंहगा है। जबकि प्याज के मामले में सरकार के दावे भी फुस्स निकल चुके हैं।वह अब भी 60 रूपए किलो बिक रही है। वहीं नया एवं पुराना आलू खुदरा बाजार में 50 रुपए किलो बिक रहा है। आलू के मामले में इस साल यह एकदम नया अनुभव है। जब आलू में खासा मंहगाई चढ़ी हुई है। 4 सौसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को ब्लॉक एनएसयूआई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार छबि पंत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधानसभा एनएसयूआई के अध्यक्ष मनीष रुंघे,राजा बोढे, एनएसयूआई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष नोमान खान, पिंटू गजामें, अक्षय सोमकुवर, ने बताया कि अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर पदस्थ नहीं होने के कारण महिलाओं को प्रसव हेतु सीजर की जरूरत पड़ने पर निजी नर्सिंग होम की शरण लेनी पड़ रही है, जो काफी महंगा भी पड़ रहा है। 5 खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तहसील मोहखेड़ अंतर्गत कुकड़ाचिमन में शासकीय पहाड़ से खनिज मुरूम के अवैध खनन में लिप्त एक पोकलेन मशीन सहित चार खाली डंपर जब्त किए हैं। कार्रवाई रात एक बजे की गई। कार्यवाई में तहसीलदार मीना दसरिए, नायब तहसीलदार साधना सिंह, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव सहित पुलिस विभाग का अमला शामिल रहा। बता दे कि संयुक्त दल के भ्रमण के दौरान दो अन्य डंपर खुनझिर कला में मुरूम का परिवहन करते हत्थे चढ़ गए। जिसे पुलिस अभिरक्षा उमरानाला में रखवाया गया है। 6 नगर निगम एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की इमलीखेड़ा के पास गोटूल में आयोजित बैठक में पार्टी जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी जिला स्तर में सदस्यता अभियान चलाएगी। साथ ही आने वाले चुनाव में पार्टी निगम जिला जनपद व ग्राम पंचायत, में अपने केंडिडेट उतारेगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शोभाराम भलावी जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी, आदि मौजूद रहे। 7 शिक्षा के साथ सेवा और सामाजिक सरोकार के सम्बंध का पाठ पढ़ाते हुए आज एनएसएस के छात्र छात्राओं ने पीजी कालेज में श्रम दान करते हुए कालेज परिसर के अन्दर बनी सड़क के गड्ढे भरे। 8 वार्ड 18, शुकलुढाना में दीपावली के दिन विराजी अयोध्या की महारानी महाकाली की विदाई दसवीं के दिन की गई। इस बार कोरोना संकट के कारण देवी की विदाई मंदिर परिसर में ही कुंड की व्यवस्था करके की गई। 9 पुलिया छतिग्रस्त है मरम्मत और नए निर्माण की जरूरत है ।फिर भी लगातार आवागमन हो रहा है ऐसे में कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है जुन्नारदेव के डब्ल्यूसीएल डूंगरिया बस स्टॉप से एरिया स्टोर शिव मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग रीजनल वर्कशॉप और शासकीय कन्या शाला स्कूल के बीचो बीच की पुलिया काफी क्षतिग्रस्त है द्य जिसके बनवाने की मांग शेख सुबराती अंसारी, मुकेश बचले, दिनेश देशमुख, सूरज भाई ,शहजाद अहमद, मुरारी लाल विश्वकर्मा फिरोज खान ,धनराज, महमूद अहमद, बलदेव द्वारा लंबे समय से की जा रही है। 10 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीसी चैरसिया के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है इसमें नवजात शिशु को होने वाली बीमारियां तथा उसके सुरक्षा के उपाय के संबंध में कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ द्वारा नवजात शिशु की सुरक्षा के संबंध में तकनीकी एवं चिकित्सा जानकारी साझा की जा रही है । उक्त कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ पी गोगिया , चाइल्ड स्पेशलिस्ट सुशील राठी डीआईओ डॉ एलएन साहू एस एनसीयू के स्टाफ शामिल रहे। 11 वार्ड 18, शुकलुढाना में दीपावली के दिन विराजी अयोध्या की महारानी महाकाली की विदाई दसवीं के दिन की गई। इस बार कोरोना संकट के कारण देवी की विदाई मंदिर परिसर में ही कुंड की व्यवस्था करके की गई। 12 नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक के के उर्मालिया ने युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत परासिया विकासखंड के ग्राम गुरैया थार में परासिया जुन्नारदेव एवं तामिया विकासखंड के नेहरू युवा मंडल को खेल सामग्री वितरण किया।इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक समाजसेवी विनोद तिवारी , एन जी ओ से जुड़े शाहिद मंसूरी उपस्थित थे ।युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया चयनित युवा मंडलों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से वर्ष 2019- 20 का की खेल सामग्री अतिथियों के हस्ते वितरित की । 13 शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक बलराम उईके का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिये हुआ है।वह25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आगरा के गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास में शामिल होगे। उनके चयन पर पीजी कालेज प्राचार्य डॉ अभिताभ पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह प्रो रविन्द्र नाफ़डे, विनोद तिवारी, श्यामल राव, टीम लीडर चंचलेश डेहरिया, शिवसिंग डेहरिया, दिनेश साहू, आदि ने बलराम उईके के चयन होने पर बधाई दी।


खबरें और भी हैं