क्षेत्रीय
24-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश कांग्रेस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को दरकिनार किए जाने पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के संगठन में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है इसलिए उन्होंने सीधे दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात की है और इस मुलाकात के बाद अब वे मध्यप्रदेश में सीधे नेतृत्व को चुनौती देंगे । क्योंकि मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें हाशिए पर रख रखा है । 2.कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण को लेकर एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया । उनके बयान पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा । उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि इन दिनों गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा फुर्सत में है । उन्हें प्रदेश में हो रही घटनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं । और वे कांग्रेस के नेताओं को लेकर बयान दे रहे हैं जैसे वह उस वक्त वहीं मौजूद हों । इतना ही नहीं केके मिश्रा ने उन्हें अंतर्यामी तक की संज्ञा दे डाली । 3.कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा विजयलक्ष्मी साधो के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता की ‌। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है । और भाजपा उन्हें बुलडोजर मामा बता रही है । ये नकलची है जो दूसरे मंत्रियों की नकल कर रहे हैं और मध्य प्रदेश में सरकार नहीं , हाहाकार है । 4.गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संयुक्त वार्ता को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर श्रीमद्भागवत गीता के एक श्लोक के जरिए उन पर हमला बोला । सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के प्रसिद्ध श्लोक को मॉडिफाइड कर पढ़ा । और कहा - यदा यदा ही मोदिश्चय: मंदी भवति भारता: अभियुथनं अंध भक्त बेरोजगारी युगे युगे । उनके इस बयान को लेकर अब सियासत गरमा गई है ।‌ 5.पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है । गुरुवार को महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया । इस दौरान महिला मोर्चा की तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बढ़ती महंगाई के विरोध में हल्ला बोला ।‌


खबरें और भी हैं