क्षेत्रीय
नगर में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया। इसमें इछावर नगर से करीब साढ़े तीन सौ स्वयंसेवकों ने भाग लेते हुए नगर का भ्रमण किया। शाम 4:00 सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण इछावर में पथ संचलन के लिए सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक एकत्र हुए। वहीं से पथ संचलन की शुरूआत हुई। बतादें कि संचलन सरस्वती शिशु मंदिर,बस स्टैंड,आजाद चौक,यादवपुरा,पानचौराहा,पुराना बसस्टैंड,अस्पताल चौराहा,से होते हुए वापस सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा। नगर में निकले पथ संचलन का नगर वासियों ने जगह-जगह फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया।